लखनऊ: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को एनकाउंटर मार गिराया गया. इसके बाद ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अब विकास दुबे के काले कारनामों के साथ उसकी अवैध तरीके से बनाई गई चल-अचल संम्पत्ति की जांच शुरू कर दी है. शनिवार छुट्टी के दिन भी विकास दुबे से जुड़ी फाइलों को प्रवर्तन निदेशालय में खंगाला जाता रहा. ईडी की जांच में तेजी से माना जा रहा है कि जल्द ही कुख्यात अपराधी विकास दुबे से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं.
बेनामी सम्पत्तियों को खंगालने में जुटा ईडी
गैंगस्टर विकास दुबे का अंत तो हो गया, लेकिन उसके काले कारनामों से कितने लोग लखपति और करोड़पति बने हैं, उसकी खोजबीन अब तेजी से शुरू हो गई है. ईडी के उपनिरीक्षक राजशेखर सिंह के नेतृत्व में ईडी का विशेष दस्ता विकास दुबे की बेनामी सम्पत्तियों को खंगालने में जुट गया है. अवकाश के बाद भी ईडी के अधिकारी शनिवार को कार्यालय पहुंचे और विकास दुबे की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाने के लिए कानपुर पुलिस से संपर्क साधकर खोजबीन करते रहे.
विवेचना में बेनामी सम्पत्ति का होगा उल्लेख
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शुरुआती जांच पड़ताल शुरू हो गई है. हालांकि अभी कोई प्रारंभिक इन्फॉर्मेशन दर्ज नहीं की गई है. विदेश मंत्रालय और पासपोर्ट विभाग से विकास दुबे और उसके करीबियों की विदेश यात्रा का विवरण भी जुटाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि कानपुर पुलिस की रिपोर्ट में विकास दुबे की बेनामी सम्पतियों की जानकारी मिली है. चौबेपुर थाने में दर्ज एफआईआर की विवेचना में बेनामी सम्पत्ति का उल्लेख होगा, तभी ईडी इस मामले को आगे बढ़ाएगी. वहीं इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पांच लाख के इनामी अपराधी विकास दुबे से जुड़े कई और बड़े खुलासे होंगे.