ETV Bharat / state

कोटा चयन में पक्षपात को लेकर महिलाओं ने घेरा डीएम कार्यालय

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को महिलआों ने डीएम कार्यालय पर कोटा चयन को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने अधिकारियों पर पक्षपात ढंग से कोटा चयन का आरोप लगाया.

कोटा चयन में पक्षपात को लेकर महिलाओं ने घेरा डीएम कार्यालय
कोटा चयन में पक्षपात को लेकर महिलाओं ने घेरा डीएम कार्यालय
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:20 PM IST

सुलतानपुरः स्वयं सहायता समूह के तहत कोटा चयन में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के खिलाफ ग्रामीण मुखर हो गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में सोमवार को महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम से कोटा चयन में हुए पक्षपात की जांच कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है.

अफसरों पर लगा पक्षपात का आरोप
जनपद के दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत ओदरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में मुख्यालय पहुंचे. जहां पर सामूहिक एकता का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं उप जिलाधिकारी सदर के कोटा चयन के आदेश को फर्जीवाड़ा और पक्षपातपूर्ण करार दिया.

डीएम के आदेश की हुई अवहेलना
ओदरा ग्राम पंचायत की रुबीना बानो कहती हैं जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद हमारे यहां स्वयं सहायता समूह के तहत कोटा चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन नहीं किया गया. शाम 4:00 बजे तक अधिकारी आश्वासन देते रहे. इसके बाद हमें कहा गया कि कोठे का चयन कर दिया गया है. आप लोग अपने घर चले जाएं. पक्षपातपूर्ण कोटा चयन किया गया है, जिसके खिलाफ हम यहां पर प्रदर्शन करने आए हैं. सूबेदार मेराज अहमद कहते हैं कि राजनीतिक दबाव के चलते और दबंगई का प्रभाव लेकर हमारा आवेदन निरस्त करा दिया गया. हमारे साथ तीन सौ से अधिक लोग शामिल रहे. जबकि दूसरे पक्ष से महज 25 के आसपास ही नागरिक देखे गए.

डीएम बोले निष्पक्ष होगी जांच
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर निश्चित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. पारदर्शी ढंग से कोटा चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

सुलतानपुरः स्वयं सहायता समूह के तहत कोटा चयन में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के खिलाफ ग्रामीण मुखर हो गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में सोमवार को महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम से कोटा चयन में हुए पक्षपात की जांच कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है.

अफसरों पर लगा पक्षपात का आरोप
जनपद के दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत ओदरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में मुख्यालय पहुंचे. जहां पर सामूहिक एकता का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं उप जिलाधिकारी सदर के कोटा चयन के आदेश को फर्जीवाड़ा और पक्षपातपूर्ण करार दिया.

डीएम के आदेश की हुई अवहेलना
ओदरा ग्राम पंचायत की रुबीना बानो कहती हैं जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद हमारे यहां स्वयं सहायता समूह के तहत कोटा चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन नहीं किया गया. शाम 4:00 बजे तक अधिकारी आश्वासन देते रहे. इसके बाद हमें कहा गया कि कोठे का चयन कर दिया गया है. आप लोग अपने घर चले जाएं. पक्षपातपूर्ण कोटा चयन किया गया है, जिसके खिलाफ हम यहां पर प्रदर्शन करने आए हैं. सूबेदार मेराज अहमद कहते हैं कि राजनीतिक दबाव के चलते और दबंगई का प्रभाव लेकर हमारा आवेदन निरस्त करा दिया गया. हमारे साथ तीन सौ से अधिक लोग शामिल रहे. जबकि दूसरे पक्ष से महज 25 के आसपास ही नागरिक देखे गए.

डीएम बोले निष्पक्ष होगी जांच
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर निश्चित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. पारदर्शी ढंग से कोटा चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.