ETV Bharat / state

सुलतानपुर: मामूली विवाद में महिला की पिटाई, एसपी से न्याय की गुहार - सुलतानपुर क्राइम समाचार

यूपी के सुलतानपुर में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

sultanpur crime news
दबंगों ने की महिला की पिटाई.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:53 PM IST

सुलतानपुर: जिले में पेड़ के मामूली विवाद में एक महिला की अमानवीय ढंग से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. सिर में गंभीर चोट के बावजूद स्थानीय थाने से गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय की गुहार लगाने पीड़ित महिला 40 किलोमीटर दूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.


मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. अनीता, पत्नी राजमणि मिश्रा अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बाग में गई थी. इसी बीच गांव में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिस पर दबंग किस्म के लोगों ने अनीता को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिजनों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में महिला का इलाज किया गया.

आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई
महिला का आरोप है कि पुलिस ने 151 धारा के तहत शांति भंग में चालान किया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. पीड़िता अनीता ने बताया कि गांव के विनोद, अमित और राधेश्याम पेड़ के विवाद में आए और मुझे लाठियों से पीटने लगे. मेरे बच्चों को भी पीटा. मेरे चाचा के लड़के भी मारपीट की वजह से जख्मी हुए हैं. एनसीआर दर्ज हुआ है, लेकिन न तो गिरफ्तारी की जा रही है और न ही पुलिस की तरफ से और कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है.

कालीपुर कोतवाल केके मिश्र ने बताया कि 151 शांति भंग में दोनों पक्षों में चालान किया गया. एनसीआर भी दर्ज की गई है. मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

सुलतानपुर: जिले में पेड़ के मामूली विवाद में एक महिला की अमानवीय ढंग से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. सिर में गंभीर चोट के बावजूद स्थानीय थाने से गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय की गुहार लगाने पीड़ित महिला 40 किलोमीटर दूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.


मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. अनीता, पत्नी राजमणि मिश्रा अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बाग में गई थी. इसी बीच गांव में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिस पर दबंग किस्म के लोगों ने अनीता को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिजनों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में महिला का इलाज किया गया.

आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई
महिला का आरोप है कि पुलिस ने 151 धारा के तहत शांति भंग में चालान किया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. पीड़िता अनीता ने बताया कि गांव के विनोद, अमित और राधेश्याम पेड़ के विवाद में आए और मुझे लाठियों से पीटने लगे. मेरे बच्चों को भी पीटा. मेरे चाचा के लड़के भी मारपीट की वजह से जख्मी हुए हैं. एनसीआर दर्ज हुआ है, लेकिन न तो गिरफ्तारी की जा रही है और न ही पुलिस की तरफ से और कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है.

कालीपुर कोतवाल केके मिश्र ने बताया कि 151 शांति भंग में दोनों पक्षों में चालान किया गया. एनसीआर भी दर्ज की गई है. मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.