ETV Bharat / state

हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन - villagers angry with the police

गुरुवार को सुल्तानपुर जिले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस ठीक से अपना कार्य नहीं कर रही है.

एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:25 PM IST

सुल्तानपुर : जिले में गुरुवार को ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. एसपी के काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को वापस ले गए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस ठीक से अपना कार्य नहीं कर रही है. लोगो का कहना है बीते 20 दिन पहले हुई घटना के हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. बता दें कि, सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडमा कोइरीपुर गांव में बीते 16 जुलाई को बृजेश का झगड़ा गांव के मतरु और रामू से हो गया था. आरोप है कि मतरू और रामू बृजेश को फार्म हाउस पर लेकर गए और फिर उसकी जमकर पटाई कर दी.

मारपीट में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. बृजेश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. बाद में बृजेश को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था. गुरुवार को बृजेश की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. बृजेश की मौत के बाद उसके परिजनों ने सुल्तानपुर एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. चांदा के कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि जानलेवा हमले की धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानकारी देता मृतक का भाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि कुछ लोग प्रयाग अयोध्या मार्ग पर एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ है. नगर कोतवाल संदीप राय मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस बल की मदद से लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- गैर-मुस्लिम के साथ शादी शरीयत के खिलाफ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

सुल्तानपुर : जिले में गुरुवार को ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. एसपी के काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को वापस ले गए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस ठीक से अपना कार्य नहीं कर रही है. लोगो का कहना है बीते 20 दिन पहले हुई घटना के हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. बता दें कि, सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडमा कोइरीपुर गांव में बीते 16 जुलाई को बृजेश का झगड़ा गांव के मतरु और रामू से हो गया था. आरोप है कि मतरू और रामू बृजेश को फार्म हाउस पर लेकर गए और फिर उसकी जमकर पटाई कर दी.

मारपीट में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. बृजेश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. बाद में बृजेश को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था. गुरुवार को बृजेश की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. बृजेश की मौत के बाद उसके परिजनों ने सुल्तानपुर एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. चांदा के कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि जानलेवा हमले की धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानकारी देता मृतक का भाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि कुछ लोग प्रयाग अयोध्या मार्ग पर एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ है. नगर कोतवाल संदीप राय मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस बल की मदद से लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- गैर-मुस्लिम के साथ शादी शरीयत के खिलाफ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.