ETV Bharat / state

सुलतानपुर : ग्रामीणों ने डायल 100 टीम पर किया हमला - crime news

बुधवार को जिला पुलिस की डायल 100 सेवा पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर किया हमला
author img

By

Published : May 8, 2019, 4:34 PM IST

सुलतानपुर : जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गांव में आग लगने पर घंटों तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर किया हमला
क्या है पूरा मामला
  • जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर मझना गांव की है घटना.
  • यहां दोपहर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई.
  • थोड़ी ही देर में कई खेत आग की चपेट में आ गए.
  • ग्रामीणों ने बालू और पानी से आग बुझाने का किया प्रयास.
  • काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
  • आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, पुलिस को भी सूचना दी.
  • काफी देर तक फायर ब्रिग्रेड नहीं पहुंची.
  • डायल 100 की गाड़ी पहुंचने तक भारी नुकसान हो चुका था.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 100 के चालक की पिटाई कर दी.
  • सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा.

कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची. दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के खिलाफ धम्मौर थाना में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.

-शिवराज, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)

सुलतानपुर : जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गांव में आग लगने पर घंटों तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर किया हमला
क्या है पूरा मामला
  • जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर मझना गांव की है घटना.
  • यहां दोपहर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई.
  • थोड़ी ही देर में कई खेत आग की चपेट में आ गए.
  • ग्रामीणों ने बालू और पानी से आग बुझाने का किया प्रयास.
  • काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
  • आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, पुलिस को भी सूचना दी.
  • काफी देर तक फायर ब्रिग्रेड नहीं पहुंची.
  • डायल 100 की गाड़ी पहुंचने तक भारी नुकसान हो चुका था.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 100 के चालक की पिटाई कर दी.
  • सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा.

कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची. दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के खिलाफ धम्मौर थाना में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.

-शिवराज, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)

Intro:शीर्षक : खाकी लहूलुहान, डायल हंड्रेड क्षतिग्रस्त। दमकल का गुस्सा उत्तरा पुलिस पर। एफआईआर।



सुलतानपुर : भीषण अग्निकांड में दमकल वाहन की निष्क्रियता का खामियाजा खाकी को झेलना पड़ा। अग्निशमन वाहन के समय पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड पर हमला बोल दिया। वाहन के शीशे तोड़ डाले। पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर लालू हान कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस की गश्त तेज हो गई है। हमला करने वाले ग्रामीणों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर दी गई है। मामला सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।


Body:घटना सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित धम्मौर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां के मझना गांव में दोपहर के समय अचानक आग लग गई । आग गेहूं के खेत में लगी और धीरे-धीरे कई खेत इसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों में हाहाकार मच गया । लोग बाल्टी बालू लेकर दौड़े। कई लोग पेड़ की हरी डंडियां लेकर दौड़े और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे । लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीण इसको नियंत्रित करने में नाकाम रहे। इसी बीच कई बार पुलिस को सूचना दी गई कि वह राहत कार्य में मदद करें। लेकिन डायल हंड्रेड की गाड़ी पहुंची जब काफी कुछ नुकसान हो चुका था। कुछ छप्पर में भी आग लग गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड के चालक को जमकर पीटा वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया।


Conclusion:चिकित्सक डॉक्टर दीपक मिश्रा कहते हैं कि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करें इलाज किया जा रहा है रेफर करने की कार्रवाई भी की गई है


बाइट : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज कहते हैं कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली। जिस पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है । पुलिस कर्मी का इलाज किया गया है। धम्मौर थाना में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।

आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.