सुलतानपुर: ट्यूबेल के कमरे की छत भरभरा कर गिरने से मलबे में दबकर दो किशोर की मौत हो गई. बकरी चराने के दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों किशोर ट्यूबेल के कमरे में गए थे. यह घटना धम्मौर थानाक्षेत्र के देवराहर गांव में घटी. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
सुलतानपुर में बारिश के दौरान छत गिरने से दो किशोर की मौत - सुलतानपुर में दो किशोरों की मौत
शव का सांकेतिक फोटो
19:09 September 20
सुलतानपुर में बारिश के दौरान छत गिरने से दो किशोर की मौत
19:09 September 20
सुलतानपुर में बारिश के दौरान छत गिरने से दो किशोर की मौत
सुलतानपुर: ट्यूबेल के कमरे की छत भरभरा कर गिरने से मलबे में दबकर दो किशोर की मौत हो गई. बकरी चराने के दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों किशोर ट्यूबेल के कमरे में गए थे. यह घटना धम्मौर थानाक्षेत्र के देवराहर गांव में घटी. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
Last Updated : Sep 21, 2022, 11:20 AM IST