लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण और शार्ट टर्मिनेशन किया है. ऐसे में अगर आप महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ट्रेन का रूट चेक कर ले, कहीं ट्रेन निरस्त तो नहीं की गई है. यह भी जांच लें और ट्रेन के संचालन में किसी अन्य तरह का बदलाव तो नहीं किया गया है. गोरखपुर वाया लखनऊ- प्रयागराज चलने वाली वंदे भारत के भी स्टेशन में परिवर्तन किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता : लोकमान्य तिलक टमिनस से 16 और 17 फरवरी को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई -वाराणसी की जगह बदले रूट इटारसी-बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
गोरखपुर से 17 और 18 फरवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.
ये ट्रेनें की गईं कैंसिल : कानपुर अनवरगंज से 16 फरवरी को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त. गोरखपुर से 16 फरवरी को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त.
वंदे भारत का शार्ट टर्मिनेशन : गोरखपुर से 17 फरवरी को चलने वाली 22549 गोरखपुर-प्रयागराज वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन ही जाएगी. प्रयागराज जंक्शन से 17 फरवरी को चलने वाली 22550 प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से ही चलाई जायेगी.