सुलतानपुरः लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई. जिससे कार में बैठे तीन लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पर दमकल वाहन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
हादसे की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष गोसाईगंज संदीप कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. दमकल वाहन की मदद से आग का गोला बनी कार पानी से बुझा कर यातायात बहाल किया. घटना से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. यातायात नियंत्रित करने के लिए कूरेभार और जयसिंहपुर पुलिस अतिरिक्त ड्यूटी के तौर पर लगाई गई. मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना पुलिस ने दे दी है.
इसे भी पढ़ें-स्कूल समेत 2 घरों का तोड़ा ताला, नकदी और लाखों के जेवरात पार
पुलिस अधीयक्ष डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि नंबर प्लेट के जरिए मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस और दमकल वाहनों को भेजा गया है. ट्रैफिक बहाल करने के लिए लगातार हम स्थानीय पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं. मृतकों परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.