सुलतानपुर: पांच दिन पूर्व मां-बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या के मामले में शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ में एक बदमाश और पुलिस टीम के एक सिपाही को गोली लगी है. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के विरोध के चलते हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. एक आरोपी जनपद का ही रहने वाला है. जबकि, दो आरोपी अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं.
लंभुआ थाना क्षेत्र के राम सुख मौर्य टेंट कारोबार के व्यवसायी हैं. पांच दिन पूर्व उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान तीन बदमाश बाइक से भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. पुलिस की इस कार्रवाई में एक बदमाश इरफान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही शैलेंद्र सिंह भी घायल हो गया. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
पकड़े गए आरोपियों में से इरफान व शादान सगे भाई हैं. तीसरा आरोपी शाबाज इनका दोस्त है. जो लंभुआ का ही रहने वाला है. इरफान लंभुआ में राम सुख मौर्य के टेंट हाउस पर काम करता था. उसका राम सुख मौर्य की पत्नी से अवैध संबंध हो गया था. इसको लेकर बेटी विरोध करती थी. 28 जून को इरफान, उसका भाई शादान और दोस्त शाबाज दिनदहाड़े लंभुआ कोतवाली कस्बे में स्टेशन रोड पर राम सुख मौर्य के घर पहुंचे. इन्हें देखकर बेटी चिल्लाई तो इरफान ने उसे मारा और शाबाज ने चाकू से गला काट दिया. वहीं, राम सुख मौर्य की पत्नी की भी बदमाशों ने हत्या कर दी और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: मेरठ में अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते युवक की हत्या
क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र ने कहा कि हत्या आरोपी इरफान का टेंट कारोबारी रामसुख की पत्नी शकुंतला से अवैध संबंध था. इसके चलते रामसुख की बेटी विजयलक्ष्मी उसका विरोध करती थी. घटना के दिन विजयलक्ष्मी की हत्या के दौरान शकुंतला भी घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके चलते बदमाशों ने मां-बेटी दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आशनाई में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. स्वस्थ होने के बाद मुख्य आरोपी इरफान को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, चाकू और कपड़ा बरामद कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप