ETV Bharat / state

सुलतानपुर: डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप, अवैध हुक्का पार्लर पर लगे ताले

सुलतानपुर में विभागीय अफसरों की मिलीभगत से बड़ी तादाद में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जिस्मफरोशी के धंधे से बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है.

ETV BHARAT
जिलाधिकारी सी. इंदुमती
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:09 PM IST

सुलतानपुर: इन दिनों जिले में विभागीय अफसरों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में हुक्का बार चलाया जा रहा है. तमाम हुक्का बार अवैध रुप से चल रहे है. जिसपर कार्रवाई करते डीएम सी. इंदुमती ने हुक्का बारों की जांच पड़ताल की और अवैध हुक्का बारों को बंद करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विभागीय अफसरों में खौफ का माहौल है.

डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप.

अवैध हुक्का पार्लरों पर डीएम की कार्रवाई

  • हुक्का पार्लरों का डीएम ने औचक निरीक्षण किया.
  • अवैध दुकानों को डीएम ने बंद करने के निर्देश दिए.
  • विभागीय अफसरों की मिलीभगत से अवैध हुक्का पार्लर चल रहे थे.
  • डीएम के औचक निरीक्षण से अफसरों में डर का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुरः अवैध पिस्टल सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर होटल रेस्टारेंट की जांच की जा रही थी. इस दौरान हुक्का बार पर छापा मारा गया. इस दौरान पता चला कि कई दुकाने बिना लाइसेंस की चल रही है. जिसपर अनुच्छेद के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- सी.इंदुमती, जिलाधिकारी

सुलतानपुर: इन दिनों जिले में विभागीय अफसरों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में हुक्का बार चलाया जा रहा है. तमाम हुक्का बार अवैध रुप से चल रहे है. जिसपर कार्रवाई करते डीएम सी. इंदुमती ने हुक्का बारों की जांच पड़ताल की और अवैध हुक्का बारों को बंद करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विभागीय अफसरों में खौफ का माहौल है.

डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप.

अवैध हुक्का पार्लरों पर डीएम की कार्रवाई

  • हुक्का पार्लरों का डीएम ने औचक निरीक्षण किया.
  • अवैध दुकानों को डीएम ने बंद करने के निर्देश दिए.
  • विभागीय अफसरों की मिलीभगत से अवैध हुक्का पार्लर चल रहे थे.
  • डीएम के औचक निरीक्षण से अफसरों में डर का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुरः अवैध पिस्टल सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर होटल रेस्टारेंट की जांच की जा रही थी. इस दौरान हुक्का बार पर छापा मारा गया. इस दौरान पता चला कि कई दुकाने बिना लाइसेंस की चल रही है. जिसपर अनुच्छेद के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- सी.इंदुमती, जिलाधिकारी

Intro:शीर्षक : लखनऊ वाराणसी हाईवे पर चल रहा हुक्का बार, डीएम ने लगाई रोक।

एंकर : विभागीय अफसरों की मिलीभगत से सुल्तानपुर में हुक्का बार चलाया जा रहा है। युवाओं का भविष्य चौपट किया जा रहा है। बार में कई संदिग्ध चीजें और व्यक्ति मिले जिस पर जिलाधिकारी पहुंची और उन्होंने हुक्का बार बंद कराने का आदेश दिया। बिना लाइसेंस के यहां कारोबार धड़ल्ले से लंबे समय से चल रहा था।

Body:वीओ : हुक्का बार नशे के लिए संचालित किया जाता है। यदि हुक्का के साथ बार हो तो कहना ही क्या है। यानी नशे के साथ शबाब यानी जिस्मफरोशी का भी मनोरंजन परोसा जाता है। सुल्तानपुर में गुपचुप तरीके से लखनऊ वाराणसी हाईवे पर हुक्का बार चलने की सूचना जिलाधिकारी को मिली तो महिला जिला अधिकारी सी इंदुमती स्वयं पहुंची और जांच पड़ताल की। बीती रात डीएमके पहुंचने पर विभागीय अफसर भी दौड़े-दौड़े आए। जांच पड़ताल करने पर बगैर लाइसेंस के हुक्का बार चलता हुआ पाया गया है। हुक्का बार बंद होने से हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

बाइट : जिलाधिकारी सी इंदुमती कहती हैं कि लखनऊ वाराणसी हाईवे पर होटल रेस्टोरेंट की जांच की जा रही थी । इस दौरान हुक्का बार चलता हुआ पाया गया। हुक्का और बार का कोई लाइसेंस नहीं मिला है। अनुच्छेद के तहत इसे बंद करने की कार्रवाई की गई है । नमूना लेकर जांच के लिए भी भेजा गया है। अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को साफ-सफाई और व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं । एक होटल में फ्रिज में कई दिनों से मांस रखने की सूचना पर भी कार्रवाई की जा रही है।Conclusion:Ashutosh Mishra sultanpur 94150 49256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.