मुरादाबाद: जिले में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह को एक के बाद सात गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर दिल्ली की तरफ जा रही एक कार ने दूसरे कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार इमरान पुत्र इकबाल निवासी बदरखा और हीना पत्नी इकबाल घायल हो गए. इसके बाद हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने से एक के बाद सात गाड़ियां आपस में टकरा गई. गाड़ियों में सवार जीशान पुत्र शालिम, शानू पुत्र मुस्तकीम, फहीम खान पुत्र अच्छन, हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल रामकुमार सहित अन्य लोगों में से एक महिला सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर हाईवे को सुचारू रूप से चलाया गया है.
इस मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण आपस में गाड़िया टकराने से घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया है.
सुल्तानपुर में बस ट्रक से जा टकराई
सुल्तानपुर में घने कोहरे की वजह से बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पड़ेला के पास बड़ा हादसा हो गया, यहां रोडवेज की अनुबंधित बस ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा टकराई, परिचालक बस से गिरकर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चालक समेत तीन घायल हुए, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी भी मौत हो गई.
कानपुर में बाइक सवार मां बेटे को मारी टक्कर
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: VIDEO; संभल में दिल दहला देने वाला हादसा; बोलेरो में फंसी बाइक, 2 किलोमीटर तक घिसटी, निकलती रही चिनगारी
यह भी पढ़ें: यूपी में फिर से वंदे भारत पर पथराव; देहरादून से लखनऊ जा रही ट्रेन का टूटा शीशा, सहमे रहे यात्री