कानपुर : सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर बातचीत के दौरान अभद्रता करने वाले स्वरूप नगर निवासी कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुद को स्वरूप नगर निवासी बताने वालाे धीरज चड्ढा ने बीते गुरुवार को फोन करके सपा विधायक नसीम सोलंकी से बेहद शर्मनाक तरीके से बातचीत की. इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडे के मुताबिक सपा विधायक की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शुक्रवार सुबह धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव व पूर्व सपा विधायक इरफान पर भी की थी अभद्र टिप्पणी
वायरल ऑडियो के मुताबिक स्वरूप नगर निवासी व कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में अलाव जलाने के मामले को लेकर सपा विधायक नसीम सोलंकी को कॉल की थी. बातचीत के दौरान धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी से अभद्रता शुरू कर दी. इस दौरान उसने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं.
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने धीरज चड्ढा को लगातार रोकने की कोशिश की, लेकिन धीरज चड्ढा लगातार अभद्र तरीके से बात करता रहा. इस मामले की ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिया. इस बाबत सपा विधायक की ओर से शिकायत भी की गई थी. वहीं भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे का कहना है कि धीरज चड्ढा का भारतीय जनता पार्टी या उनसे किसी तरीके का कोई संपर्क नहीं है.