ETV Bharat / state

चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM योगी, बागपत में पहली बार जयंत चौधरी साझा करेंगे मंच - CM YOGI PROGRAM IN BAGHPAT

बागपत के एक कॉलेज में स्थापित की गई है पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे अजीत सिंह की प्रतिमा, जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद

Etv Bharat
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते अधिकारी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 4:11 PM IST

बागपतः चौधरी चरण सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को छपरोली में करेंगे. इस कार्यक्रम में अजीत सिंह के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी और जयंत चौधरी पहली बार एक साथ बागपत में नजर आएंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अंतिम तैयारी जुटे हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर टेंट आदि लगाने का कार्य जारी है.

कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू. (Video Credit; ETV Bharat)

जयंत चौधरी के पिता स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा छपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलज में स्थापित की गई है. सीएम योगी का छपरोली कार्यक्रम काफी पहले तय हो गया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते स्थगित हो गया था. जिसके चलते रालोद के कार्यकर्ता मायूस हो गए थे. इसके बाद जयंत चौधरी के X हैंडल से हाथरस के लाठी कांड का फोटो एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था. जिसको कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया था. फोटो प्रकरण के बाद भाजपा और रालोद के राजनीतिक सम्बन्धों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था. इसी बीच सीएम का संसोधित कार्यक्रम जारी हो गया. इसके बाद दोनों ही दलों के नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. कॉलेज परिसर में टेंट के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों को परखा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और रालोद ने गठबंधन किया था. जिसके बाद अजीत चौधरी के बेटे और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी को कौशल विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. राजनीति की फिसलन भरी सड़क पर लंबे समय एक दूसरे के विरोधी रहे रालोद और भाजपा अब एक दूसरे के साथ है.

इसे भी पढ़ें-RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग

बागपतः चौधरी चरण सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को छपरोली में करेंगे. इस कार्यक्रम में अजीत सिंह के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी और जयंत चौधरी पहली बार एक साथ बागपत में नजर आएंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अंतिम तैयारी जुटे हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर टेंट आदि लगाने का कार्य जारी है.

कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू. (Video Credit; ETV Bharat)

जयंत चौधरी के पिता स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा छपरोली के विद्या मंदिर इंटर कॉलज में स्थापित की गई है. सीएम योगी का छपरोली कार्यक्रम काफी पहले तय हो गया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते स्थगित हो गया था. जिसके चलते रालोद के कार्यकर्ता मायूस हो गए थे. इसके बाद जयंत चौधरी के X हैंडल से हाथरस के लाठी कांड का फोटो एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था. जिसको कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया था. फोटो प्रकरण के बाद भाजपा और रालोद के राजनीतिक सम्बन्धों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था. इसी बीच सीएम का संसोधित कार्यक्रम जारी हो गया. इसके बाद दोनों ही दलों के नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. कॉलेज परिसर में टेंट के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों को परखा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और रालोद ने गठबंधन किया था. जिसके बाद अजीत चौधरी के बेटे और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी को कौशल विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. राजनीति की फिसलन भरी सड़क पर लंबे समय एक दूसरे के विरोधी रहे रालोद और भाजपा अब एक दूसरे के साथ है.

इसे भी पढ़ें-RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.