ETV Bharat / state

ताज महोत्सव 2025; द आगरा कार एंड बाइक रैली, चंबल के बीहड़ों में दिखेगा जुनून और रफ्तार का रोमांच - AGRA TAJ RALLY IN TAJ MAHOTSAV

आगरा, दिल्ली, पुणे, जयपुर और अन्य शहरों के बाइकर्स और कार रेसर करेंगे प्रतिभाग.

द आगरा कार एंड बाइक रैली की दी जानकारी
द आगरा कार एंड बाइक रैली की दी जानकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 7:47 PM IST

आगरा : इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में जुनून और रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. जिले में एक बार फिर हर साल की तरह इस बार भी द आगरा ताज रैली 2025 होने जा रही है. दो दिवसीय आयोजन में आगरा, दिल्ली, पुणे, जयपुर और अन्य शहरों के बाइकर्स और कार रेसर प्रतिभाग करेंगे. ये जानकारी मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया और चैयरमेन राम मोहन कपूर ने दी. उन्होंने बताया कि द आगरा ताज रैली 2025 में मोटर स्पोर्ट क्लब, उप पर्यटन विभाग, प्रो बाइकिंग क्लब और ताज राइडर्स क्लब करा रहा है.



मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि ताज कार एवं बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क, सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है. बाइकर्स शानदार तरीके से अनुशासन का पालन करेंगे. महंगी स्पोर्ट बाइक या कार से दुर्गम मार्ग और अंजान राह से धैर्य, विवेक और अनुशासन से ही रेसर मंजिल तक पहुंचेंगे. एक सीमित रफ्तार में अपनी मंजिल को तय करना चुनौतीपूर्ण होता है. रैली में अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुणे से शीर्ष भारतीय रेसर संजय ताकले मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

22 और 23 फरवरी को होगी बाइक और कार रैली : मोटर स्पोर्ट क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को आगरा से चंबल तक के बीहड़ों में बाइक और कार रैली आठवीं बार आयोजित की जाएगी. जहां पर 75 बाइक और 50 कार रफ्तार से रोमांच बढ़ाएंगे. इसमें महिला और पुरुषाें के साथ वरिष्ठ नागरिक भी रैली में प्रतिभाग करेंगे. रैली में विजेताओं को 2 लाख 50 हजार से अधिक की पुरस्कार राशि मिलेगी. रैली नेविगेशन और ड्राइविंग दोनों चुनौतियों से पूर्ण होगी. ताज राइडर्स क्लब के तनवीर अहमद ने बताया कि सूखी नदी की तलहटी और उबड़ खाबड़ गांव की पगडंडियां ड्राइविंग को चुनौती देंगी, जबकि असंख्य चौराहे और मोड़ नेविगेशन के लिए मुश्किल पैदा करेंगे. अंक पर आधारित निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान सभी वाहनों की अधिकतम गति 35 से 40 किमी रहेगी.

ये रहेगा कार्यक्रम : उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ताज कैंप एंड रिसोर्ट में सभी वाहनों की जांच होगी. रेसर्स को रोड बुक देकर नियमों और मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी. 22 फरवरी को सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया जाएगा. आगरा शहर के ग्रामीण इलाकों और आसपास के शहरों का चक्कर लगाने के बाद राइडर्स वापस सेल्फी प्वाइंट, फतेहाबाद रोड आएंगे. 23 फरवरी को दूसरा राउंड सुबह 7 बजे आरंभ होगा. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य पुरस्कार वितरण होगा.


यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव में ड्रोन शो, विंटेज कार रैली के एडवेंचर के साथ दिखेगा कल्चरल प्रोग्राम का रोमांच - AGRA TAJ MAHAOTSAV 2025

आगरा : इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में जुनून और रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. जिले में एक बार फिर हर साल की तरह इस बार भी द आगरा ताज रैली 2025 होने जा रही है. दो दिवसीय आयोजन में आगरा, दिल्ली, पुणे, जयपुर और अन्य शहरों के बाइकर्स और कार रेसर प्रतिभाग करेंगे. ये जानकारी मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया और चैयरमेन राम मोहन कपूर ने दी. उन्होंने बताया कि द आगरा ताज रैली 2025 में मोटर स्पोर्ट क्लब, उप पर्यटन विभाग, प्रो बाइकिंग क्लब और ताज राइडर्स क्लब करा रहा है.



मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि ताज कार एवं बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क, सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है. बाइकर्स शानदार तरीके से अनुशासन का पालन करेंगे. महंगी स्पोर्ट बाइक या कार से दुर्गम मार्ग और अंजान राह से धैर्य, विवेक और अनुशासन से ही रेसर मंजिल तक पहुंचेंगे. एक सीमित रफ्तार में अपनी मंजिल को तय करना चुनौतीपूर्ण होता है. रैली में अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुणे से शीर्ष भारतीय रेसर संजय ताकले मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

22 और 23 फरवरी को होगी बाइक और कार रैली : मोटर स्पोर्ट क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को आगरा से चंबल तक के बीहड़ों में बाइक और कार रैली आठवीं बार आयोजित की जाएगी. जहां पर 75 बाइक और 50 कार रफ्तार से रोमांच बढ़ाएंगे. इसमें महिला और पुरुषाें के साथ वरिष्ठ नागरिक भी रैली में प्रतिभाग करेंगे. रैली में विजेताओं को 2 लाख 50 हजार से अधिक की पुरस्कार राशि मिलेगी. रैली नेविगेशन और ड्राइविंग दोनों चुनौतियों से पूर्ण होगी. ताज राइडर्स क्लब के तनवीर अहमद ने बताया कि सूखी नदी की तलहटी और उबड़ खाबड़ गांव की पगडंडियां ड्राइविंग को चुनौती देंगी, जबकि असंख्य चौराहे और मोड़ नेविगेशन के लिए मुश्किल पैदा करेंगे. अंक पर आधारित निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान सभी वाहनों की अधिकतम गति 35 से 40 किमी रहेगी.

ये रहेगा कार्यक्रम : उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ताज कैंप एंड रिसोर्ट में सभी वाहनों की जांच होगी. रेसर्स को रोड बुक देकर नियमों और मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी. 22 फरवरी को सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया जाएगा. आगरा शहर के ग्रामीण इलाकों और आसपास के शहरों का चक्कर लगाने के बाद राइडर्स वापस सेल्फी प्वाइंट, फतेहाबाद रोड आएंगे. 23 फरवरी को दूसरा राउंड सुबह 7 बजे आरंभ होगा. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य पुरस्कार वितरण होगा.


यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव में ड्रोन शो, विंटेज कार रैली के एडवेंचर के साथ दिखेगा कल्चरल प्रोग्राम का रोमांच - AGRA TAJ MAHAOTSAV 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.