सुलतानपुर: प्रदेश में चोरी के लग्जरी वाहनों घंघा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसका एक बहुत बड़ा गड़ सुलतानपुर को कहा जाता है. सुलतानपुर के रास्ते चोरी की महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियों का घंघा किया जाता है. इसी क्रम में इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को यूपी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य सरगना समेत अन्य अपराधियों को फरार बताया जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपी | फरार अभियुक्त |
संगम वर्मा | महेंद्र वर्मा |
आशीष कुमार पांडे | सतीश बरनवाल |
अंकुर वर्मा | यतींद्र सिंह |
पकड़ी हुई गाड़ियों में स्कॉर्पियो बोलेरो समेत कई और महंगी कोरों समेत कुल 7 गढ़ियां शामिल है. ये गिरोह पश्चिमी यूपी से गाड़ियां को चोरी कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में महंगे दाम में बेचता था. पश्चिमी यूपी में ये गैंग हरियाणा, दिल्ली से गाड़ियों को चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भेजता था.