सुलतानपुर: डेढ़ महीने के अंतराल पर सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर सुलतानपुर पहुंची. यहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन का सैनिटाइज अभियान के जरिए स्वागत किया गया. इसके साथ ही 1,192 मजदूरों की स्क्रीनिंग के लिए सुलतानपुर जंक्शन पर 12 से अधिक काउंटर बनाए गए. स्टेशन पर मजदूरों को लंच पैकेट, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं दी गई. वहीं जिलाधिकारी ने संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन में रखने के निर्देश दिए.
यात्रियों को लेकर सूरत स्पेशल ट्रेन पहुंची सुलतानपुर
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सुलतानपुर जंक्शन पहुंचते ही स्वच्छता दूत सैनिटाइजर का छिड़काव करने में जुट गए. इसके बाद सभी यात्रियों को क्रमवार नीचे उतारा गया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं कुछ यात्रियों के कोरोना संदिग्ध होने पर उन्हें वेटिंग रूम में रखा गया. साथ ही बीमार और श्वास रोग से पीड़ित लोगों के लिए फैसिलिटी क्वारंटाइन में भेजने के निर्देश दिए गए. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खान-पान व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक चीजों का जायजा लिया.
सूखा राशन और खान-पान की कराई जा रही व्यवस्था
जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुलतानपुर पहुंची है, जिसमें लगभग 1,200 प्रवासी मजदूर हैं. 800 मजदूर सुलतानपुर के हैं. शेष अंबेडकर नगर समेत अन्य जिलों के हैं. यात्रियों की गणना की जा रही है. बीमार और संदिग्धों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. इन सभी मजदूरों के उनके गृह जनपद भेजने के लिए 40 बसों की व्यवस्था की गई है.