ETV Bharat / state

सतीश चन्द्र मिश्रा ने गठबंधन के कयास को किया खारिज, कहा- अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी - सुलतानपुर की ख़बर

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने अकेले दम पर यूपी विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की सियासी जमीन खिसक चुकी है.

'अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी'
'अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी'
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:32 PM IST

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी अकेले ही मैदान में उतरेगी. पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की सियासी जमीन खिसक चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि वे क्या कर रहे हैं और क्या नहीं ये मुझे नहीं पता. यहां का ब्राह्मण बहुत दुखी है, इसी वजह से उन्होंने बीएसपी का साथ देने का मन बनाया है.

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जिले के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से बीएसपी को जीत दिलाने की अपील की. वे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश त्रिपाठी के पैतृक आवास गुरुवार की शाम पहुंचे. जहां पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान अधिवक्ताओं से मुलाकात की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान बीएसपी नेता डीएस मिश्रा और शैलेन्द्र त्रिपाठी ने उनका अभिनंदन किया.

'अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी'

इसे भी पढ़ें- बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण

यूपी की 25 करोड़ की आबादी को न्याय दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी रणनीति बना रही है. इसी को लेकर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम अकेले दम पर यूपी 2022 का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या इस बार भी पिछली बार की तरह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे. तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या कर रहे हैं, क्या नहीं, ये मुझे नहीं पता. लेकिन अन्य पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है. वे अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 : विरासत में मिली रिश्तों की 'खटास' को पाटने में जुटे अखिलेश और जयंत चौधरी

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी अकेले ही मैदान में उतरेगी. पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की सियासी जमीन खिसक चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि वे क्या कर रहे हैं और क्या नहीं ये मुझे नहीं पता. यहां का ब्राह्मण बहुत दुखी है, इसी वजह से उन्होंने बीएसपी का साथ देने का मन बनाया है.

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जिले के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से बीएसपी को जीत दिलाने की अपील की. वे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश त्रिपाठी के पैतृक आवास गुरुवार की शाम पहुंचे. जहां पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान अधिवक्ताओं से मुलाकात की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान बीएसपी नेता डीएस मिश्रा और शैलेन्द्र त्रिपाठी ने उनका अभिनंदन किया.

'अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी'

इसे भी पढ़ें- बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण

यूपी की 25 करोड़ की आबादी को न्याय दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी रणनीति बना रही है. इसी को लेकर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम अकेले दम पर यूपी 2022 का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या इस बार भी पिछली बार की तरह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे. तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या कर रहे हैं, क्या नहीं, ये मुझे नहीं पता. लेकिन अन्य पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है. वे अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 : विरासत में मिली रिश्तों की 'खटास' को पाटने में जुटे अखिलेश और जयंत चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.