ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जरूरतमंदों को खराब नमक और सड़े आलू बांटे गए - लॉकडाउन का असर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जरूरतमंदों को बांटे जा रहे राशन में सड़े आलू और खराब क्वालिटी के नमक को लेकर लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कही है.

rotten potatoes distributed to needy in sultanpur
rotten potatoes distributed to needy in sultanpur
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:25 AM IST

सुलतानपुर: लॉकडाउन के दौरान गरीबों और निराश्रितों को बांटी गई राशन किट में भारी अनियमितता देखने को मिली है. इस राशन किट में दिए गए आलू सड़े हुए थे और नमक खराब क्वालिटी का था. जबकि दाल भी खराब पाई गई. नगर पालिका सभासदों ने जब मामला उठाया तो हड़कम्प मच गया. एसडीएम सदर ने मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते एसडीएम.

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र की नगर पालिका परिषद का है. क्षेत्र में रहने वाले गरीबों निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिये जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन बन्द कर राशन किट वितरित करने का निर्देश दिया था. यहीं नगर पालिका से पात्रों को चिन्हित करके राशन किट भेजा जा रहा था.

इसी दरमियान जब वहां सभासद दिनेश चौरसिया, संतोष सिंह और भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह के प्रतिनिधि रुपेश सिंह पहुंचे तो राशन किट में सड़ा हुआ आलू और अन्य खराब सामान देख कर हैरान रह गए. उन्होंने आलाधिकारियों को सूचना दी. भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि राशन किट में खराब सामान की आपूर्ति का विरोध किया जाएगा. वहीं भाजपा सभासदों ने टेंडर लेने वाली कम्पनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

एसडीएम सदर का कहना है कि ये राशन किट करीब हफ्ते भर पहले आया हुआ था. पॉलीथिन में रखने की वजह से आलू खराब हो गए हैं. साथ ही नमक भी मानक के अनुरूप नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 635 रुपए में राशन किट का टेंडर हुआ है. फिलहाल इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को भेजी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की मार: लखनऊ के कई होटल और ढाबा मालिकों ने बदला रोजगार

सुलतानपुर: लॉकडाउन के दौरान गरीबों और निराश्रितों को बांटी गई राशन किट में भारी अनियमितता देखने को मिली है. इस राशन किट में दिए गए आलू सड़े हुए थे और नमक खराब क्वालिटी का था. जबकि दाल भी खराब पाई गई. नगर पालिका सभासदों ने जब मामला उठाया तो हड़कम्प मच गया. एसडीएम सदर ने मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते एसडीएम.

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र की नगर पालिका परिषद का है. क्षेत्र में रहने वाले गरीबों निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिये जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन बन्द कर राशन किट वितरित करने का निर्देश दिया था. यहीं नगर पालिका से पात्रों को चिन्हित करके राशन किट भेजा जा रहा था.

इसी दरमियान जब वहां सभासद दिनेश चौरसिया, संतोष सिंह और भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह के प्रतिनिधि रुपेश सिंह पहुंचे तो राशन किट में सड़ा हुआ आलू और अन्य खराब सामान देख कर हैरान रह गए. उन्होंने आलाधिकारियों को सूचना दी. भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि राशन किट में खराब सामान की आपूर्ति का विरोध किया जाएगा. वहीं भाजपा सभासदों ने टेंडर लेने वाली कम्पनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

एसडीएम सदर का कहना है कि ये राशन किट करीब हफ्ते भर पहले आया हुआ था. पॉलीथिन में रखने की वजह से आलू खराब हो गए हैं. साथ ही नमक भी मानक के अनुरूप नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 635 रुपए में राशन किट का टेंडर हुआ है. फिलहाल इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को भेजी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की मार: लखनऊ के कई होटल और ढाबा मालिकों ने बदला रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.