ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 घायल - road accident in sultanpur

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा हो गया. मऊ से शादी से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी. जहां शनिवार रात हुए बड़े हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है.

हादसा.
हादसा.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:00 AM IST

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मऊ से शादी से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी. जहां शनिवार रात हुए बड़े हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल 4 लोगों को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बचाव अभियान तेज कर दिया है.

मामला सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की किलोमीटर संख्या 173 पर मऊ से शादी के समारोह से वापस एक परिवार सुलतानपुर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच शनिवार की देर रात बोलेरो ट्रेलर में जा भिड़ी. जिसमें महमूद पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर और शकील अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी घोसीमऊ की मौके पर ही मौत हो गई है. अन्य घायलों में चांद बाबू पुत्र मोहम्मद अली और टीपू पुत्र मोहम्मद अली व फोजिया बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर और लाल मोहम्मद पुत्र इंसान अली निवासी कुंमई हमजाबाद थाना कादीपुर को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को हटाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति देखी गई.


कादीपुर सीओ डॉ. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य 4 लोग घायल हो गए. हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को एक्सप्रेसवे से हटा दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सड़क हादसे में बस में लगी आग, कई सवारी घायल

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मऊ से शादी से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी. जहां शनिवार रात हुए बड़े हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल 4 लोगों को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बचाव अभियान तेज कर दिया है.

मामला सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की किलोमीटर संख्या 173 पर मऊ से शादी के समारोह से वापस एक परिवार सुलतानपुर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच शनिवार की देर रात बोलेरो ट्रेलर में जा भिड़ी. जिसमें महमूद पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर और शकील अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी घोसीमऊ की मौके पर ही मौत हो गई है. अन्य घायलों में चांद बाबू पुत्र मोहम्मद अली और टीपू पुत्र मोहम्मद अली व फोजिया बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर और लाल मोहम्मद पुत्र इंसान अली निवासी कुंमई हमजाबाद थाना कादीपुर को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को हटाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति देखी गई.


कादीपुर सीओ डॉ. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य 4 लोग घायल हो गए. हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को एक्सप्रेसवे से हटा दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सड़क हादसे में बस में लगी आग, कई सवारी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.