ETV Bharat / state

खाकी से आंख मिचौली करने वालों की खैर नहीं, तीसरी आंख रख रही पैनी नजर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क है. प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए 50 सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:17 PM IST

प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी.
प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी.

सुलतानपुर: सूडानी प्रतिनिधिमंडल के निवास स्थान मदरसा क्षेत्र में खाकी से आंख मिचौली करने वाले खुराफाती तत्वों पर पुलिस ने कैमरे से निगहबानी करने का फैसला किया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में 50 सीसीटीवी स्वीकृत किए गए हैं, जो प्रमुख चौराहे, नुक्कड़ और संदिग्ध गलियों में लगाए जा रहे हैं. पुलिस स्टेशन से लॉकडाउन का मखौल उड़ाने वालों के खिलाफ नजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी.

अफ्रीकी देश सूडान से आया प्रतिनिधिमंडल जामे इस्लामिया में 10 सदस्यों के साथ लंबे समय तक ठहरा था. यहीं पर इन्हें 31 मार्च को क्वारंटाइन किया गया और कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ इन्हें सरकारी क्वारंटाइन स्थल फरीदीपुर में रखा गया है. इसे प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए एक किलोमीटर के हवाई क्षेत्र को आवागमन के लिहाज से सील कर दिया है, लेकिन खुराफाती तत्व है कि पुलिस से आंख मिचौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन लॉकडाउन का उल्लंघन और संवेदनशीलता को बढ़ाने की फितरत चलती रहती है.

ये भी पढ़ें- मेरठ: बिना बैंडबाजे के तीन बाराती संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

सीसीटीवी लगाने के लिए अधिकृत संस्था के इंजीनियर सुधांशु त्रिपाठी कहते हैं कि यहां 50 कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है. सभी नुक्कड़ और चौराहे पर ये कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं अब तक 25 कैमरे स्थापित कर छह लोकेशन फाइनल कर दी गई हैं. शास्त्री नगर और शाहगंज चौकी से इसकी निगरानी की जाएगी.

स्थानीय सभासद दिनेश चौरसिया कहते हैं कि यहां सूडान के नागरिक ठहरे हुए थे. दो कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिला हुआ है, जिसके बाद से कैमरे लगाने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से की जा रही है. प्रशासन इस पूरे प्रतिबंधित क्षेत्र में निगाह रखे हुए हैं. एक किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित करते हुए प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है, जिससे यहां कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

सुलतानपुर: सूडानी प्रतिनिधिमंडल के निवास स्थान मदरसा क्षेत्र में खाकी से आंख मिचौली करने वाले खुराफाती तत्वों पर पुलिस ने कैमरे से निगहबानी करने का फैसला किया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में 50 सीसीटीवी स्वीकृत किए गए हैं, जो प्रमुख चौराहे, नुक्कड़ और संदिग्ध गलियों में लगाए जा रहे हैं. पुलिस स्टेशन से लॉकडाउन का मखौल उड़ाने वालों के खिलाफ नजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी.

अफ्रीकी देश सूडान से आया प्रतिनिधिमंडल जामे इस्लामिया में 10 सदस्यों के साथ लंबे समय तक ठहरा था. यहीं पर इन्हें 31 मार्च को क्वारंटाइन किया गया और कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ इन्हें सरकारी क्वारंटाइन स्थल फरीदीपुर में रखा गया है. इसे प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए एक किलोमीटर के हवाई क्षेत्र को आवागमन के लिहाज से सील कर दिया है, लेकिन खुराफाती तत्व है कि पुलिस से आंख मिचौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन लॉकडाउन का उल्लंघन और संवेदनशीलता को बढ़ाने की फितरत चलती रहती है.

ये भी पढ़ें- मेरठ: बिना बैंडबाजे के तीन बाराती संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

सीसीटीवी लगाने के लिए अधिकृत संस्था के इंजीनियर सुधांशु त्रिपाठी कहते हैं कि यहां 50 कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है. सभी नुक्कड़ और चौराहे पर ये कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं अब तक 25 कैमरे स्थापित कर छह लोकेशन फाइनल कर दी गई हैं. शास्त्री नगर और शाहगंज चौकी से इसकी निगरानी की जाएगी.

स्थानीय सभासद दिनेश चौरसिया कहते हैं कि यहां सूडान के नागरिक ठहरे हुए थे. दो कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिला हुआ है, जिसके बाद से कैमरे लगाने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से की जा रही है. प्रशासन इस पूरे प्रतिबंधित क्षेत्र में निगाह रखे हुए हैं. एक किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित करते हुए प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है, जिससे यहां कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.