ETV Bharat / state

सुलतानपुर: योगीराज में खाकीधारी और सरकारी कर्मचारी कर रहे वसूली - सांसद मेनका गांधी

योगीराज में सुलतानपुर में खाकीधारी और सरकारी कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने इन मामलों को उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार
सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:48 AM IST

सुलतानपुर: योगी सरकार में पुलिसकर्मी दारोगा और राजस्व कर्मचारी की वसूली का सच सुलतानपुर में सार्वजनिक हो गया है. यहां कोई मुकदमे के नाम पर तो कोई पशुओं को छोड़ने के नाम पर धन उगाही कर रहा है. सांसद मेनका गांधी के निरीक्षण के बाद उनके प्रतिनिधि ने इन मामलों को उजागर करते हुए डीएम और एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार.

फरियादियों ने सुनाई थी आप बीती
सांसद मेनका गांधी के दौरे के दौरान लंभुआ उप जिलाधिकारी के पेशकार की तरफ से 9,000 रुपये की अवैध वसूली की गई थी. फरियादियों की तरफ से जब यह मुद्दा मेनका गांधी के समक्ष उठाया गया, तब उन्होंने पैसा वापस कराया. इसी तरीके से धम्मौर थाने में तैनात दरोगा गौड़ और गोसाईगंज थाने में अवैध वसूली का सच सामने आया है.

पेशकार ने काम के नाम पर लिए थे 9,000 रुपये
सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि लंभुआ उपजिलाधिकारी कार्यालय में पेशकार की तरफ से किसी से 9,000 लिए गए थे. प्रकरण सामने आने पर सांसद ने उनसे बात की और पैसा वापस कराया.

दारोगा अशोक गौड़ भी वसूली में रहे चर्चित
सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि सांसद मेनका गांधी ने धम्मौर थाना क्षेत्र में जनता दरबार लगाया था. जब वह जन समस्याएं सुन रही थीं तभी दारोगा अशोक कुमार गौड़ के खिलाफ शिकायतें आई थीं. इस पूरे मामले में धम्मौर थानाध्यक्ष को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है. उनसे वसूली बंद कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

पशु तस्करों को खाकी का समर्थन
सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पशुओं से भरी एक गाड़ी पकड़ाई गई थी. उन्होंने बताया कि लोगों के जरिए यह पता चला कि पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है. कप्तान के संज्ञान में यह घटना लाई गई है.

सुलतानपुर: योगी सरकार में पुलिसकर्मी दारोगा और राजस्व कर्मचारी की वसूली का सच सुलतानपुर में सार्वजनिक हो गया है. यहां कोई मुकदमे के नाम पर तो कोई पशुओं को छोड़ने के नाम पर धन उगाही कर रहा है. सांसद मेनका गांधी के निरीक्षण के बाद उनके प्रतिनिधि ने इन मामलों को उजागर करते हुए डीएम और एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार.

फरियादियों ने सुनाई थी आप बीती
सांसद मेनका गांधी के दौरे के दौरान लंभुआ उप जिलाधिकारी के पेशकार की तरफ से 9,000 रुपये की अवैध वसूली की गई थी. फरियादियों की तरफ से जब यह मुद्दा मेनका गांधी के समक्ष उठाया गया, तब उन्होंने पैसा वापस कराया. इसी तरीके से धम्मौर थाने में तैनात दरोगा गौड़ और गोसाईगंज थाने में अवैध वसूली का सच सामने आया है.

पेशकार ने काम के नाम पर लिए थे 9,000 रुपये
सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि लंभुआ उपजिलाधिकारी कार्यालय में पेशकार की तरफ से किसी से 9,000 लिए गए थे. प्रकरण सामने आने पर सांसद ने उनसे बात की और पैसा वापस कराया.

दारोगा अशोक गौड़ भी वसूली में रहे चर्चित
सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि सांसद मेनका गांधी ने धम्मौर थाना क्षेत्र में जनता दरबार लगाया था. जब वह जन समस्याएं सुन रही थीं तभी दारोगा अशोक कुमार गौड़ के खिलाफ शिकायतें आई थीं. इस पूरे मामले में धम्मौर थानाध्यक्ष को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है. उनसे वसूली बंद कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

पशु तस्करों को खाकी का समर्थन
सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार कहते हैं कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पशुओं से भरी एक गाड़ी पकड़ाई गई थी. उन्होंने बताया कि लोगों के जरिए यह पता चला कि पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है. कप्तान के संज्ञान में यह घटना लाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.