सुलतानपुर: जिले में आए दिन बाइकर्स गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर से 16 लाख 30 हजार की लूट के बाद बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. वहीं पुलिस ने लूट की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए गुरुवार से नाकेबंदी शुरू कर दी है.
- बाइकर्स गैंग ने तीन दिन में छह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
- चांदा थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटे 16 लाख 30 हजार रुपये.
- फायरिंग कर मैनेजर को किया जख्मी.
- लूट का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
- कोतवाली नगर के नवजीवन हॉस्पिटल के पास महिला से चेन स्नैचिंग.
- बाजार से घर जा रही महिला से मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई सोने की चेन..
- कादीपुर कोतवाली में बाजार से घर जा रहे युवक को लुटेरों ने पीटा.
- मोबाइल और सोने की चेन लेकर लुटेरे फरार.
- गंगा दशहरा पर बुधवार को धोपाप धाम में कई चैन स्नेचिंग की हुई घटनाएं.
क्या है स्थानीय लोगों का कहना-
व्यापारी विजय टंडन का कहना है कि जिले में आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं अधिवक्ता प्रमोद मेहरोत्रा का कहना है कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
जिला मुख्यालय पर क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. शहर में 12 पीआरबी की गाड़ियां लगाई गई हैं. शहर में आने वाले सात मुख्य रास्तों पर चेकिंग की जा रही है. पुलिस खासकर एक बाइक पर तीन लोगों के चलने पर कार्रवाई कर रही है.
-श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी