ETV Bharat / state

सपा विधायक अबरार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा - सुलतानपुर समाचार

सपा विधायक अबरार अहमद द्वारा ब्राह्मण और क्षत्रियों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुलतानपुर में लोग विरोध-प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, भाजपा नेता ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन.
सपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:38 PM IST

सुलतानपुरः ब्राह्मण और क्षत्रियों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने पर सपा विधायक अबरार अहमद के खिलाफ जिले के लोगों ने आक्रोश जताया है. विधायक के क्षेत्र के ही नागरिकों ने सड़क पर उतर कर खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को प्रेषित करने की मांग उठाई गई है. नागरिकों की तरफ से विधायक की गिरफ्तारी की मांग किए जाने और आंदोलित होने से सपा खेमे में हलचल मच गई है. वहीं, भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी ने विधायक अबरार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी सपा विधायक के बयान पर टिप्पणी की है.

सपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन.

बता दें कि 28 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा सुलतानपुर आए थे. समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद, लंभुआ सीट से पूर्व विधायक संतोष पांडे, जयसिंहपुर सीट के पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने दो दिवसीय बैठक शहर में की थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक अबरार अहमद ने आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रियों को चोर कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू जाति के लोगों के वोट की उन्हें जरूरत नहीं है.

सपा विधायक की तरह से इस बयान के बाद सपा खेमे में सन्नाटे की स्थिति देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष हों या पूर्व विधायक कोई इस प्रकरण पर बोलने को तैयार नहीं है. विधायक अबरार अहमद के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे सर्वोदय सिंह ने बताया कि विधायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान बेहद खेद पूर्ण है. विधायक अबरार अहमद को जब तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-बच्चे को सबक सिखाने के लिए जीभ पर कैंची से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के जिस नेता को बीते विधानसभा चुनाव में सपा विधायक अबरार अहमद ने करारी शिकस्त दी थी. उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रिय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में सपा विधायक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी ने की तहरीर पर नगर कोतवाली में विधायक अबरार अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ओमप्रकाश बजरंगी ने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अबरार अहमद की तरफ से ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मैंने पुलिस को तहरीर देकर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधायक के बयान से जनता में विद्वेष की भावना भड़क रही है. विधायक की तरफ से आया बयान पद के अनुरूप नहीं है. विधायक का बयान निंदनीय है और दंडात्मक है. उन्होंने कहा कि विधायक अबरार ऐसा बयान बार-बार देते रहते हैं. ऐसे में उनके इस निंदनीय कृत्य पर दंडात्मक कार्रवाई आवश्यक है.

बसपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि विधायक अबरार अहमद ने जो टिप्पणी की है, वह समाज को तोड़ने वाली है. यह कुंठित मानसिकता का परिचय है. इसका समाज पर गलत असर पड़ता है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचना की कार्रवाई की जा रही है.

सुलतानपुरः ब्राह्मण और क्षत्रियों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने पर सपा विधायक अबरार अहमद के खिलाफ जिले के लोगों ने आक्रोश जताया है. विधायक के क्षेत्र के ही नागरिकों ने सड़क पर उतर कर खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को प्रेषित करने की मांग उठाई गई है. नागरिकों की तरफ से विधायक की गिरफ्तारी की मांग किए जाने और आंदोलित होने से सपा खेमे में हलचल मच गई है. वहीं, भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी ने विधायक अबरार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी सपा विधायक के बयान पर टिप्पणी की है.

सपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन.

बता दें कि 28 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा सुलतानपुर आए थे. समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद, लंभुआ सीट से पूर्व विधायक संतोष पांडे, जयसिंहपुर सीट के पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने दो दिवसीय बैठक शहर में की थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक अबरार अहमद ने आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रियों को चोर कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू जाति के लोगों के वोट की उन्हें जरूरत नहीं है.

सपा विधायक की तरह से इस बयान के बाद सपा खेमे में सन्नाटे की स्थिति देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष हों या पूर्व विधायक कोई इस प्रकरण पर बोलने को तैयार नहीं है. विधायक अबरार अहमद के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे सर्वोदय सिंह ने बताया कि विधायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान बेहद खेद पूर्ण है. विधायक अबरार अहमद को जब तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-बच्चे को सबक सिखाने के लिए जीभ पर कैंची से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के जिस नेता को बीते विधानसभा चुनाव में सपा विधायक अबरार अहमद ने करारी शिकस्त दी थी. उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रिय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में सपा विधायक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी ने की तहरीर पर नगर कोतवाली में विधायक अबरार अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ओमप्रकाश बजरंगी ने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अबरार अहमद की तरफ से ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मैंने पुलिस को तहरीर देकर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधायक के बयान से जनता में विद्वेष की भावना भड़क रही है. विधायक की तरफ से आया बयान पद के अनुरूप नहीं है. विधायक का बयान निंदनीय है और दंडात्मक है. उन्होंने कहा कि विधायक अबरार ऐसा बयान बार-बार देते रहते हैं. ऐसे में उनके इस निंदनीय कृत्य पर दंडात्मक कार्रवाई आवश्यक है.

बसपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि विधायक अबरार अहमद ने जो टिप्पणी की है, वह समाज को तोड़ने वाली है. यह कुंठित मानसिकता का परिचय है. इसका समाज पर गलत असर पड़ता है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचना की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.