सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने शुक्रवार को नर्स और एएनएम का दायित्व निर्वहन करने वाली महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान सांसद के साथ विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में लोगों को प्रोजक्टर के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ की स्पीच सुनाई गई. इस दौरान सांसद ने सीएम का धन्यवाद दिया.
पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 7182 महिला स्वास्थ्य कार्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का चयन इंसान नहीं भगवान करते हैं. यह लोगों का दुख-दर्द दूर करने का काम करते हैं. भगवान ने इन लोगों को सेवा करने का मौका दिया है. सच्चाई और मेहनत से काम करने पर पूरा देश उन पर निर्भर होता है. स्वास्थ्य बेहतर करना और बीमार लोगों का उपचार करना सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है. नर्स की काफी कमी स्वास्थ्य विभाग में है. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा एक दिन में इतनी नियुक्तियां करना एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी ने कहा कि सांसद मेनका गांधी के प्रयास से बिरसिंहपुर में एक हॉस्पिटल शुरू हो सका है. जुलाई माह में उनका रिटायरमेंट है. इसके पहले लोगों ने बड़ी मेहनत और लगन से इस कार्य को पूरा कर लिया.
इस कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ की स्पीच सुनाई गई. सीएम योगी के बाद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों से जुड़े. उन्होंने इस अभियान में जुड़े लोगों को सेवा भावना से कार्य करने का आवाहन किया. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी और नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधायक विनोद सिंह की तरफ कार्यकत्रियों को संकल्प दिलाया गया कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी की भावना से अपने नौकरी को करेंगी. साथ ही लोगों में सेवा भावना जागृत करने का काम करेंगी.
यह भी पढें- पर्यटन क्षेत्र में हॉस्पिटल सेक्टर को बड़े पैमाने पर छूट देगी सरकार: जयवीर सिंह