ETV Bharat / state

प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर कार ने छात्रों को रौंदा, एक की मौत - केएनआई

सुलतानपुर जिले में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान की फरीदीपुर शाखा के सामने बीबीए के छात्रों को एक कार ने रौंद दिया. हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:44 PM IST

सुलतानपुर: प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर फरीदीपुर केएनआई के सामने एक कार ने छात्रों को रौंद दिया. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. आक्रोशित छात्रों ने जिलाधिकारी आवास पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर छात्रों को वापस भेजा.

कॉलेज से निकल रहा था छात्रों का दल
कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान की फरीदीपुर शाखा के सामने से बीबीए के छात्र गुरुवार शाम निकल रहे थे. इसी बीच प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर एक कार अनियंत्रित हो गई और गुजर रहे बीबीए के छात्रों को कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. वह जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी बीच नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझा-बुझाकर छात्रों का गुस्सा शांत कराया. जल्द पोस्टमार्टम कराए जाने और आवश्यक कार्रवाई का छात्रों को आश्वासन दिया.

गंभीर छात्र लखनऊ रेफर
गोसाईगंज थानाध्यक्ष ओमवीर सिंह के मुताबिक कार से हादसा हुआ है. घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्र चंद्र प्रकाश चौरसिया पुत्र राजकुमार निवासी वैजापुर थाना कोतवाली का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा छात्र सावन दुबे निवासी नवीपुर थाना कोतवाली नगर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.

सुलतानपुर: प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर फरीदीपुर केएनआई के सामने एक कार ने छात्रों को रौंद दिया. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. आक्रोशित छात्रों ने जिलाधिकारी आवास पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर छात्रों को वापस भेजा.

कॉलेज से निकल रहा था छात्रों का दल
कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान की फरीदीपुर शाखा के सामने से बीबीए के छात्र गुरुवार शाम निकल रहे थे. इसी बीच प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर एक कार अनियंत्रित हो गई और गुजर रहे बीबीए के छात्रों को कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. वह जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी बीच नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझा-बुझाकर छात्रों का गुस्सा शांत कराया. जल्द पोस्टमार्टम कराए जाने और आवश्यक कार्रवाई का छात्रों को आश्वासन दिया.

गंभीर छात्र लखनऊ रेफर
गोसाईगंज थानाध्यक्ष ओमवीर सिंह के मुताबिक कार से हादसा हुआ है. घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्र चंद्र प्रकाश चौरसिया पुत्र राजकुमार निवासी वैजापुर थाना कोतवाली का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा छात्र सावन दुबे निवासी नवीपुर थाना कोतवाली नगर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.