ETV Bharat / state

सभासद के टिकट में सौदेबाजी का ऑडियो वायरल, बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले- जांच कराके होगी कार्रवाई

सुलतानपुर में सभासद के टिकट वितरण में पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है. ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है. वहीं, जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने इसको गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जांचकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

बीजेपी जिलाध्यक्ष
बीजेपी जिलाध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:31 AM IST

सभासद के टिकट में सौदेबाजी पर बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान

सुलतानपुर: नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए टिकट वितरण में पैसे लिए जाने का प्रकरण सामने आया है. सनसनीखेज ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी खेमे में खलबली मच गई. भाजपा नेताओं पर इल्जाम के बाद जिलाध्यक्ष ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसका खुलासा तब हुआ, जब एक वार्ड संयोजक का पैसा मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस बात को जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने भी माना है. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को चर्चा में आया पूरा मामला नगर के वार्ड नंबर 3 घोसियाना का है. यहां के वार्ड संयोजक संजय सिंह उर्फ मुन्ना को दावेदारों की रिपोर्ट देने को कहा गया था. अब उन पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. इसका एक ऑडियो सामने आया है.

आरोप है कि आशा देवी पत्नी राम सिंह से संजय ने पैसे की मांग की. वो पैसे देने में असमर्थ रही तो कंचन पत्नी देवानंद का टिकट फाइनल करा दिया. कंचन ने नामांकन भी फाइल कर दिया है. अब जब आशा देवी के पति और संजय के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. ऑडियो में डेढ़ लाख रुपये मांगे जाने की बात सामने आ रही है.

मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया है. चुनाव के दौरान कोई चीज पता नहीं चली. लेकिन, अब हम चुनाव पीक पर है और पर्चे दाखिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो-जो विषय हमारे संज्ञान में आएगा, सबकी जांच कराऊंगा और सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखकर दूंगा.

पैसा लिए जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भी गहमागहमी देखी गई. दबी जुबान से कार्यकर्ता हों या पदाधिकारी इस मामले को लेकर दिनभर चर्चा करते रहे. वहीं, यह भी माना जा रहा है कि टिकट वितरण में जिस पर ऑडियो में इल्जाम लगा है, उसके पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तर पर कराई जाएगी. ऑडियो का सत्यापन भी कराए जाने की बात सामने आ रही है. बहरहाल, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी में भी यह विषय बुधवार को चर्चा का मामला बना रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया घोषणा पत्र

सभासद के टिकट में सौदेबाजी पर बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान

सुलतानपुर: नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए टिकट वितरण में पैसे लिए जाने का प्रकरण सामने आया है. सनसनीखेज ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी खेमे में खलबली मच गई. भाजपा नेताओं पर इल्जाम के बाद जिलाध्यक्ष ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसका खुलासा तब हुआ, जब एक वार्ड संयोजक का पैसा मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस बात को जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने भी माना है. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को चर्चा में आया पूरा मामला नगर के वार्ड नंबर 3 घोसियाना का है. यहां के वार्ड संयोजक संजय सिंह उर्फ मुन्ना को दावेदारों की रिपोर्ट देने को कहा गया था. अब उन पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. इसका एक ऑडियो सामने आया है.

आरोप है कि आशा देवी पत्नी राम सिंह से संजय ने पैसे की मांग की. वो पैसे देने में असमर्थ रही तो कंचन पत्नी देवानंद का टिकट फाइनल करा दिया. कंचन ने नामांकन भी फाइल कर दिया है. अब जब आशा देवी के पति और संजय के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. ऑडियो में डेढ़ लाख रुपये मांगे जाने की बात सामने आ रही है.

मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया है. चुनाव के दौरान कोई चीज पता नहीं चली. लेकिन, अब हम चुनाव पीक पर है और पर्चे दाखिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो-जो विषय हमारे संज्ञान में आएगा, सबकी जांच कराऊंगा और सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखकर दूंगा.

पैसा लिए जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भी गहमागहमी देखी गई. दबी जुबान से कार्यकर्ता हों या पदाधिकारी इस मामले को लेकर दिनभर चर्चा करते रहे. वहीं, यह भी माना जा रहा है कि टिकट वितरण में जिस पर ऑडियो में इल्जाम लगा है, उसके पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तर पर कराई जाएगी. ऑडियो का सत्यापन भी कराए जाने की बात सामने आ रही है. बहरहाल, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी में भी यह विषय बुधवार को चर्चा का मामला बना रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया घोषणा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.