सुलतानपुरः जिले में अपने तीन दिवसीय दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी ने के तीसरे दिन जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां उन्होंने रामदासपुर एवं सारंगपुर में आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित भी किया. इस दौरान सांसद ने वाराणसी से प्रधानमंत्री द्वारा रवाना किए गए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गंगा में कितना पानी है उस पर तय होगी क्रूज की रफ्तार है. उन्होंने गंगा की गहराई पर योजना की सफलता आधारित होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के पिछले 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की पुस्तिका भी वितरण किया.
सभा को संबोधित मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने सुलतानपुर की जनता के लिए सरकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनवरत संघर्ष किया, जिसका परिणाम यह है कि पिछले 4 वर्षों में कई बड़े विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य शेष रह गए हैं, उनके लिए वह बेहद गंभीर हैं. इसके लिए हर 15 दिन पर वह क्षेत्रवासियों से संपर्क करती रहती है.
घर पर लगाया जनता दरबारः सासंद ने कहा कि उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया. सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके प्रयास से संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. जिसका कार्य दक्षिण भारत की एक कंपनी के द्वारा किया जाएगा. इस योजना से जनपद के जर्जर तार ट्रांसफार्मर एवं जर्जर केबल के बदलने में बड़ी मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री की तारीफः वाराणसी में पीएम-सीएम ने क्रूज सेवा शुरू किए जाने पर सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पर्यटको के लिए यह अनोखा व आकर्षण का केंद्र होगा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वाराणसी में क्रूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यानाथ द्वारा शुरू की नई और अच्छी चीज है. अब देखना यह है कि गंगा में कितना पानी है. वह उसी हिसाब से रफ्तार पकड़ेगा.
सासंद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूर्व की थी, हमें पूर्ण विश्वास है मुख्यमंत्री अपने किए वादे पर खरे उतरेंगे. जल्द ही चीनी मिल का जीर्णोद्धार हो जाएगा. मेनका गांधी ने बंद पड़े नव निर्मित आईटीआई कॉलेज, पन्ना टिकरी स्थित मॉडल इंटर कॉलेज और बिरसिंहपुर स्थित बड़े अस्पताल में शिक्षको व डॉक्टरो के अभाव पर चिंता भी व्यक्त की.
बिजली सप्लाई होगी बेहतरः सासंद ने ग्रामीणों से कहा कि "1 करोड़ रुपए आया है ग्राम पंचायत में बिजली सप्लाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए. जिन्हें समस्या हो वह हमें सूचित करें, समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा. योगी जी ने 700 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया था. हमें भरोसा है कि वह अपना वादा पूरा करेंगे. बिरसिंहपुर कतल हमने बहुत पैसा खर्च करके और बहुत प्यार से बनाया है. हम ढूंढ रहे हैं कि कोई वहां आकर काम करें. 11 करोड़ से पलहुपुर में आईटीआई बनने जा रहा है. उसका जल्द ही शिलान्यास होगा."
ये भी पढ़ेंः PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन