सुलतानपुर: जनपद में एक समारोह से लौट रहे तीन युवकों से तमंचे के बल पर बाइक और मोबाइल की लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक के हाथ में गोली लग गई है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कुड़वार थाना क्षेत्र की घटना
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली के तहत किशनदास का पुरवा निवासी संजीत पुत्र बलराम यादव, सूरज पुत्र राकेश और राहुल पुत्र रामसजीवन शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में एक समारोह में बाइक से गए थे. देर रात तीनों बाइक से लौट रहे थे. कुड़वार थाना क्षेत्र के रायापुर सरैया विसेन अलीगंज हाइवे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर उन्हें रोका. पीड़ित युवाओं ने बताया कि बदमाशों ने मोबाइल व बाइक लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी.
हाथ में लगी गोली
इस बीच बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली सीधे राहुल के हाथ में लगी. इसके बाद बदमाश बाइक लूटकर फरार हो गए. वहीं, घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों ने राहुल को भर्ती कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवाओं का बयान दर्ज किया है. इस मामले में अब कुड़वार पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े-अतिरिक्त दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया जलाने का प्रयास
सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, अपराध में प्रयुक्त बाइक को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप