सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ तीन सालों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी ने किशोरी और उसके परिवार की तरफ से विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में ढिलाई बरत रही है.
दरअसल, पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक युवक व किशोरी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन सालों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा.
वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी शिवहरि मीणा से न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी करने में ढिलाई बरत रही है.