सुलतानपुरः वर और वधु सामूहिक विवाह योजना के मुख्य किरदार होते हैं. जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बद इंतजामी का आलम देखने को मिला. वहीं शादी में शामिल हुए वर और वधु सहित इनके परिवार के लोगों को सड़क पर बैठाकर भोजन कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि खाना खाने के लिए एक कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी.
जिला मुख्यालय के जिला पंचायत भवन में सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. 6 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ. जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह की मौजूदगी में अफसरों ने वर और वधु के सात फेरे लगवाए और दहेज के रूप में सूटकेस, पंखे समेत विभिन्न प्रकार की सामग्री भी दी गई. सामूहिक विवाह योजना में परिणय सूत्र में बंधने के बाद वर और वधु के परिजनों ने बताया कि बैठने का कोई प्रबंध नहीं किया था. इसलिए वह सड़क पर बैठकर खाना खा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाने का लिया संकल्प
प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी डॉ. राकेश यादव कहते हैं कि कुल 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है. सड़क पर बैठकर भोजन कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे परिसर में कालीन बिछाई गई थी. पूरा प्रबंध किया गया था. यह अलग बात है कि कोई नीचे बैठ गया हो.