ETV Bharat / state

मेनका गांधी ने बाहुबली भाइयों को कहा आतंकवादी - undefined

सांसद मेनका गांधी ने नाम लिए बिना पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू पर कटाक्ष किया. कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र में पहले लोग आतंकवादियों के डर से चुनाव नही लड़ पा रहे थे. गांव-गांव में लोगों की जमीन छीनी जा रही थी. लोगों को तंग किया जाता था. दरवाजे नहीं खुलते थे. मतदाता डर के मारे वोट नहीं करता था. आज खुलेआम जिसको भी जहां जाना है जाए.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:52 PM IST

सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह व उनके भाई यशभद्र सिंह पर अपरोक्ष रूप से बल्दीराय में निशाना साधा. कहा कि यहां आतंकवादियों का जमावड़ा था जो लोगों की जमीन और घर कब्जा कर लेते थे. कई बार भाजपा सरकार में जेल भेजे जा चुके हैं.

पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी 5 दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में हैं. शुक्रवार को सांसद इसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के समर्थन में कई नुक्कड़ सभाएं कीं. कई कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इसी कड़ी में बल्दीराय में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पत्नी शिवकुमार सिंह के समर्थन में भवानीगढ़ रैचा गांव पहुंची और ऊषा सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : पंचायचत चुनाव: लगातार राजनैतिक लड़ाईयों की भेंट चढ़ा सुल्तानपुर गांव

इसौली से गुंडाराज खत्म

सांसद मेनका गांधी ने बिना नाम लिए पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू पर कटाक्ष किया. कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र में पहले लोग आतंकवादियों के डर से चुनाव नही लड़ पा रहे थे. गांव-गांव में लोगों की जमीन छीनी जा रही थी. लोगों को तंग किया जाता था. दरवाजे नहीं खुलते थे. मतदाता डर के मारे वोट नहीं करता था. आज खुलेआम जिसको भी जहां जाना है जाए. अगर ये लोग एक कदम निकाल रहे है तो इनके ऊपर केस लगाया जा रहा है. मेनका गांधी ने कहा कि इसौली से गुंडाराज खत्म हो गया है. लोग बना डरे खुलकर मतदान करें.


विधायक पर हमलावर रहीं सांसद
मेनका गांधी ने कहा कि देश मे कोरोना के कहर के चलते सांसद निधि बंद कर दी गई है. लिहाजा अब क्षेत्र में विकास के लिए उन्हें ऐसे लोगों को जितवाना पड़ेगा जो हमारी और आपकी बात सुन सकेंगे. कहा कि जब जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष हमारे साथ के होंगे तो हम उनसे कहकर आप की समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं.

मेनका गांधी का कटाक्ष, बाहुबली भाइयों को कहा आतंकवादी

इस दौरान उन्होंने इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर भी हमला बोला. मेनका ने कहा, 'इसौली में हमारी मर्जी के विधायक नहीं हैं, लिहाजा मुझे यहां काम करवाने में बहुत दिक्कत होती है'. कहा, 'जब से यहां मैं आई हूं, तब से यहां बहुत से कार्य करवाए गए हैं'. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया.

सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह व उनके भाई यशभद्र सिंह पर अपरोक्ष रूप से बल्दीराय में निशाना साधा. कहा कि यहां आतंकवादियों का जमावड़ा था जो लोगों की जमीन और घर कब्जा कर लेते थे. कई बार भाजपा सरकार में जेल भेजे जा चुके हैं.

पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी 5 दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में हैं. शुक्रवार को सांसद इसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के समर्थन में कई नुक्कड़ सभाएं कीं. कई कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इसी कड़ी में बल्दीराय में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पत्नी शिवकुमार सिंह के समर्थन में भवानीगढ़ रैचा गांव पहुंची और ऊषा सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : पंचायचत चुनाव: लगातार राजनैतिक लड़ाईयों की भेंट चढ़ा सुल्तानपुर गांव

इसौली से गुंडाराज खत्म

सांसद मेनका गांधी ने बिना नाम लिए पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू पर कटाक्ष किया. कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र में पहले लोग आतंकवादियों के डर से चुनाव नही लड़ पा रहे थे. गांव-गांव में लोगों की जमीन छीनी जा रही थी. लोगों को तंग किया जाता था. दरवाजे नहीं खुलते थे. मतदाता डर के मारे वोट नहीं करता था. आज खुलेआम जिसको भी जहां जाना है जाए. अगर ये लोग एक कदम निकाल रहे है तो इनके ऊपर केस लगाया जा रहा है. मेनका गांधी ने कहा कि इसौली से गुंडाराज खत्म हो गया है. लोग बना डरे खुलकर मतदान करें.


विधायक पर हमलावर रहीं सांसद
मेनका गांधी ने कहा कि देश मे कोरोना के कहर के चलते सांसद निधि बंद कर दी गई है. लिहाजा अब क्षेत्र में विकास के लिए उन्हें ऐसे लोगों को जितवाना पड़ेगा जो हमारी और आपकी बात सुन सकेंगे. कहा कि जब जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष हमारे साथ के होंगे तो हम उनसे कहकर आप की समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं.

मेनका गांधी का कटाक्ष, बाहुबली भाइयों को कहा आतंकवादी

इस दौरान उन्होंने इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर भी हमला बोला. मेनका ने कहा, 'इसौली में हमारी मर्जी के विधायक नहीं हैं, लिहाजा मुझे यहां काम करवाने में बहुत दिक्कत होती है'. कहा, 'जब से यहां मैं आई हूं, तब से यहां बहुत से कार्य करवाए गए हैं'. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.