ETV Bharat / state

सुलतानपुर में नहीं चलेगी किसी की दबंगई और दादागिरी: मेनका गांधी - सुलतानपुर

एकदिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने अपरोक्ष रूप से बाहुबली चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे रहते सुलतानपुर में किसी की दबंगई और दादागिरी नहीं चलेगी.

मेनका गांधी.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:02 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि सुलतानपुर में मेरे रहते किसी की दबंगई और दादगीरी नहीं चलेगी. रोडवेज बस स्टेशन से बाहुबली के क्षेत्र धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र में दो नई रोडवेज बसों के संचालन के दौरान मेनका गांधी ने यह बातें कहीं.

सांसद मेनका गांधी का सुलतानपुर दौरा.
मेनका गांधी का दौरा
  • मेनका गांधी गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे अमहट पहुंचीं.
  • काफिले के जरिए अमहट से वे सीधे बस स्टेशन कार्यक्रम स्थल पहुंचीं.
  • मेनका गांधी ने सुलतानपुर-हलियापुर और सुल्तानपुर-धनपतगंज होते हुए दो रोडवेज बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई.
  • कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने अपरोक्ष रूप से कानून तोड़ने वालों को निशाने पर लिया.
  • मेनका गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसी की दबंगई और दादागिरी नहीं चलेगी.
  • स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं की तरफ मेनका गांधी का ध्यान खींचा.
  • सुलतानपुर के लोगों के लिए मेनका गांधी ने AC बस चलाने का निर्देश दिया है.

मेनका गांधी ने एआरएम को एसी बस सुलतानपुर बस स्टेशन और अमहट होते हुए चलाए जाने की हिदायत दी है. इसके लिए प्रस्ताव और प्रबंध करने के निर्देश भी मेनका गांधी ने दिए हैं.

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि सुलतानपुर में मेरे रहते किसी की दबंगई और दादगीरी नहीं चलेगी. रोडवेज बस स्टेशन से बाहुबली के क्षेत्र धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र में दो नई रोडवेज बसों के संचालन के दौरान मेनका गांधी ने यह बातें कहीं.

सांसद मेनका गांधी का सुलतानपुर दौरा.
मेनका गांधी का दौरा
  • मेनका गांधी गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे अमहट पहुंचीं.
  • काफिले के जरिए अमहट से वे सीधे बस स्टेशन कार्यक्रम स्थल पहुंचीं.
  • मेनका गांधी ने सुलतानपुर-हलियापुर और सुल्तानपुर-धनपतगंज होते हुए दो रोडवेज बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई.
  • कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने अपरोक्ष रूप से कानून तोड़ने वालों को निशाने पर लिया.
  • मेनका गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसी की दबंगई और दादागिरी नहीं चलेगी.
  • स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं की तरफ मेनका गांधी का ध्यान खींचा.
  • सुलतानपुर के लोगों के लिए मेनका गांधी ने AC बस चलाने का निर्देश दिया है.

मेनका गांधी ने एआरएम को एसी बस सुलतानपुर बस स्टेशन और अमहट होते हुए चलाए जाने की हिदायत दी है. इसके लिए प्रस्ताव और प्रबंध करने के निर्देश भी मेनका गांधी ने दिए हैं.

Intro:एक्सक्लुसिव बरेकिंग ईटीवी भारत
--------
शीर्षक : सुल्तानपुर में नहीं चलेगी किसी की दबंगई-दादागिरी : मेनका गांधी।


एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने अपरोक्ष रूप से बाहुबली चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि मेरे रहते सुल्तानपुर में किसी की दबंगई दादागिरी नहीं चलेगी। रोडवेज बस स्टेशन से बाहुबली के क्षेत्र धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र में शुभारंभ संचालन के दौरान मेनका गांधी ने यह बातें कहीं।


Body:सुल्तानपुर सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी गुरुवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे आ महक पहुंची । जहां से काफिले के जरिए वे सीधे बस स्टेशन कार्यक्रम स्थल पहुंची । जहां से सुल्तानपुर हलियापुर और सुल्तानपुर धनपतगंज होते हुए 2 वर्षों के संचालन को उन्होंने हरी झंडी दिखाई । कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने अपरोक्ष रूप से कानून तोड़ने वालों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि उनके सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में किसी की दबंगई दादागिरी नहीं चलेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं की तरफ उनका ध्यान खींचा।


Conclusion:बाइट : सुल्तानपुर के लोगों को सफर के दौरान सहूलियत रहे, इसके लिए मेनका गांधी ने एसी बस चलाने का निर्देश दिया है। एसी बस सुल्तानपुर बस स्टेशन , अमहट होते हुए चलाए जाने की एआरएम को हिदायत दी गई है। इसके लिए प्रस्ताव और प्रबंध करने के निर्देश मेनका गांधी ने कार्यक्रम स्थल पर दिए।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 9415049256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.