सुलतानपुर : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कलेक्ट्रेट में गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी की मौजूदगी में चार सेट में नामांकन दाखिल किया. इस बार नामांकन कक्ष में प्रवेश को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई. नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी.
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान चल रहा है. अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना सीट के लिये प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.