सुलतानपुर: लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए जाने पर दो ग्राम पंचायतों के प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें शौचालय निर्माण में करीब लगभग 9 लाख रुपये की धांधली सामने आयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यह मुकदमा गबन समेत अन्य धाराओं में पंजीकृत किया गया. इनके खिलाफ लंभुआ कोतवाली के गोपाल नारायणपुर गांव में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया. यहां 5.80 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले गए. इसके बाद सीडीओ अतुल वत्स के आदेश पर प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. दो बड़ी कार्रवाई के बाद पंचायत महकमे में खलबली मची हुई है.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठः 6 दिसंबर को बलिया में लगेगा कांग्रेसियों का जमावड़ा, 'हीरक जयंती' मनाएगी कांग्रेस
सुलतानपुर सीडीओ अतुल वत्स ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर जांच की गयी थी. इसमें लंभुआ और जयसिंहपुर तहसील के ग्राम पंचायत में अनियमितता पाई गई. लोकायुक्त को रिपोर्ट भेजी गई, उन्हीं के निर्देश पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई है.