सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अरबों रुपये का बजट जारी किया है, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर उस बजट को चुराने के फेर में अवैध खनन का सहारा ले रहे हैं. इस अवैध खनन के मामले में जांच के दौरान 9 वाहनों को अनियमितता का दोषी पकड़ा पाया गया है, जिनके खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध खनन पर किए गए कार्रवाई के कारण खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
कूरेभार और गोसाईगंज थाना क्षेत्र में जांच कराई गई है. जहां बालू के अवैध खनन और बिना परमिट के वाहनों के लगे होने के मामले सामने आए हैं. इस मामले में कार्रवाई की गई है और लोडिंग प्रकरण भी सामने आया है.
हर्षदेव पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन