सुलतानपुरः निजी हॉस्पिटल संचालक आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों से धन उगाही का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि पहले उन्हें झांसा देकर भर्ती किया जाता है. कार्ड से पेमेंट ले लिया जाता है और फिर डांट कर भगा दिया जाता है. जिले के एक ऐसे ही पीड़ित ने जिलाधिकारी के सामने अपनी व्यथा सुनाई.
- मामला सदर तहसील अंतर्गत गरियावां गांव का है.
- जहां मजदूर रामहर्ष अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय के गिरजा आशीर्वाद अस्पताल पहुंचा.
- वहां 25 जुलाई को उसकी पत्नी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.
- लेकिन बाद में उसे अस्पताल से भागा दिया गया.
- फिर वह नवजीवन अस्पताल से अल्ट्रासाउण्ड कराकर आभा अस्पताल में पहुंचा.
- अस्पताल में उसके आयुष्मान कार्ड में कमी बताकर 20000 रुपये भुगतान करा लिया गया.
- ये अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए है.
हमारी पत्नी को बच्चेदानी में कुछ तकलीफ थी. मैंने उसे गिरजा अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पैसे के लेन देन में भगा दिया. फिर हम आभा अस्पताल में गए, वहां बोला गया कि हां इस पर फ्री इलाज हो जाएगा, लेकिन इसमें उम्र कम है.
-रामहर्ष, पीड़ितसीएमओ को जांच करने हेतु मैंने पत्र लिखा है, ये मामला बहुत ही गंभीर है. जांच सही पाये जाने पर संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सी इंदुमति, जिलाधिकारी , सुलतानपुर