ETV Bharat / state

सुलतानपुरः निजी हॉस्पिटल के संचालक आयुष्मान पात्रों से कर रहे धनउगाही, डीएम ने लिया संज्ञान - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में निजी अस्पताल के संचालकों के खिलाफ आयुष्मान भारत योजना के पात्र लोगों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि संचालक इलाज के दौरान पैसे की मांग कर रहे हैं. वहीं शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है.

आयुष्मान कार्ड धारकों से निजी अस्पतालों की लूट.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:31 PM IST

सुलतानपुरः निजी हॉस्पिटल संचालक आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों से धन उगाही का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि पहले उन्हें झांसा देकर भर्ती किया जाता है. कार्ड से पेमेंट ले लिया जाता है और फिर डांट कर भगा दिया जाता है. जिले के एक ऐसे ही पीड़ित ने जिलाधिकारी के सामने अपनी व्यथा सुनाई.

निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड धारक से मांगे पैसे.
क्या है मामला-
  • मामला सदर तहसील अंतर्गत गरियावां गांव का है.
  • जहां मजदूर रामहर्ष अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय के गिरजा आशीर्वाद अस्पताल पहुंचा.
  • वहां 25 जुलाई को उसकी पत्नी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.
  • लेकिन बाद में उसे अस्पताल से भागा दिया गया.
  • फिर वह नवजीवन अस्पताल से अल्ट्रासाउण्ड कराकर आभा अस्पताल में पहुंचा.
  • अस्पताल में उसके आयुष्मान कार्ड में कमी बताकर 20000 रुपये भुगतान करा लिया गया.
  • ये अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए है.

हमारी पत्नी को बच्चेदानी में कुछ तकलीफ थी. मैंने उसे गिरजा अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पैसे के लेन देन में भगा दिया. फिर हम आभा अस्पताल में गए, वहां बोला गया कि हां इस पर फ्री इलाज हो जाएगा, लेकिन इसमें उम्र कम है.
-रामहर्ष, पीड़ित

सीएमओ को जांच करने हेतु मैंने पत्र लिखा है, ये मामला बहुत ही गंभीर है. जांच सही पाये जाने पर संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सी इंदुमति, जिलाधिकारी , सुलतानपुर

सुलतानपुरः निजी हॉस्पिटल संचालक आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों से धन उगाही का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि पहले उन्हें झांसा देकर भर्ती किया जाता है. कार्ड से पेमेंट ले लिया जाता है और फिर डांट कर भगा दिया जाता है. जिले के एक ऐसे ही पीड़ित ने जिलाधिकारी के सामने अपनी व्यथा सुनाई.

निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड धारक से मांगे पैसे.
क्या है मामला-
  • मामला सदर तहसील अंतर्गत गरियावां गांव का है.
  • जहां मजदूर रामहर्ष अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय के गिरजा आशीर्वाद अस्पताल पहुंचा.
  • वहां 25 जुलाई को उसकी पत्नी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.
  • लेकिन बाद में उसे अस्पताल से भागा दिया गया.
  • फिर वह नवजीवन अस्पताल से अल्ट्रासाउण्ड कराकर आभा अस्पताल में पहुंचा.
  • अस्पताल में उसके आयुष्मान कार्ड में कमी बताकर 20000 रुपये भुगतान करा लिया गया.
  • ये अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए है.

हमारी पत्नी को बच्चेदानी में कुछ तकलीफ थी. मैंने उसे गिरजा अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पैसे के लेन देन में भगा दिया. फिर हम आभा अस्पताल में गए, वहां बोला गया कि हां इस पर फ्री इलाज हो जाएगा, लेकिन इसमें उम्र कम है.
-रामहर्ष, पीड़ित

सीएमओ को जांच करने हेतु मैंने पत्र लिखा है, ये मामला बहुत ही गंभीर है. जांच सही पाये जाने पर संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सी इंदुमति, जिलाधिकारी , सुलतानपुर

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
------------------
शीर्षक : सुनिए सुलतानपुर में डॉक्टर आयुष्मान पात्रों से कैसे कर रहे धनउगाही।


सुलतानपुर : निजी हॉस्पिटल संचालक डॉ आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों से धन उगाही कर रहे हैं। पहले उन्हें झांसा देकर भर्ती किया जाता है। कार्ड से पेमेंट ले लिया जाता है और फिर डांट कर भगा दिया जाता है। सुल्तानपुर में ऐसे ही एक पीड़ित ने जिलाधिकारी के सामने रो-रोकर पीड़ा बयां की। पूरे मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।


Body:मामला सुल्तानपुर जिले के सदर तहसील अंतर्गत कूरेभार ब्लाक अंतर्गत गरियावां गांव से जुड़ा हुआ है। जहां मजदूर रागहर्ष अपनी पत्नी माधुरी का इलाज कराने के लिए सुल्तानपुर जिला मुख्यालय स्थित गिरिजा आशीर्वाद हॉस्पिटल पहुंचे । वहां 25 जुलाई को उन्हें भर्ती कराया गया। इलाज शुरू किया गया । लेकिन झांसा देकर पात्र को भगा दिया गया। कुछ ऐसा ही वाकया उसके साथ नवजीवन हॉस्पिटल में हुआ। इसके बाद वह शहर के आभा हॉस्पिटल पहुंचे। यह तीनों हॉस्पिटल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं। अब हॉस्पिटल में पात्र के कार्ड में खामी बताकर ₹20000 नकद भुगतान ले लिया गया। पूरे मामले को जिलाधिकारी से पीड़ित ने बताया है।


Conclusion:वाइट : पीड़ित रागहर्ष ने बताया कि 2 हॉस्पिटल में उसे झांसा दिया गया जबकि तीसरे हॉस्पिटल में ₹20000 लिया गया। वह काफी भटकता रहा है। इसके बाद वह जिलाधिकारी के सामने शिकायत करने पहुंचा है।



बाइट : पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है । आयुष्मान योजना का पात्र होने के बावजूद पात्र का इलाज नहीं करने और रुपए का मामला गंभीर है। सीएमओ से जांच कराई जा रही है। हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी, सी इंदुमती



आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.