ETV Bharat / state

सुलतानपुर में जेल से लौटे पति ने पत्नी पर गंडासे से किया हमला, कोर्ट में चल रहा तलाक का मुकदमा - पत्नी पर गंडासे से हमला

घटना उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के इसरौली गांव की है. पति एक महीने की जेल काटकर लौटा था. पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:24 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोर्ट के वारंट पर जेल गए पति ने लौटते ही पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद बीवी को मरा हुआ समझकर वो सीधे थाने पहुंच गया. वहां उसने पूरी घटना बताई तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मौके पर पहुंची. मरणासन्न हालत में पड़ी महिला को लेकर पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

घटना जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के इसरौली गांव की है. गांव निवासी राम गोविंद कोरी उर्फ काली प्रसाद कोरी (42) की पत्नी मीनू कोरी (40) का पति से तलाक व गुजारे भत्ते को लेकर मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है. इस मामले में तीन मई की तारीख थी, जिस पर वो पहुंचा नहीं तो कोर्ट ने 8 मई यानी सोमवार की तारीख लगाई थी. मीनू अपने एक बेटे व दो बेटियों को लेकर घर के सामने दूसरे मकान में रहती है. वो मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पाल रही है.

टीन-टप्पर डालकर रह रही थी महिला: रविवार की देर रात पति वहां पहुंचा उसने बच्चों को कमरे में बंद किया और फिर मीनू पर गंडासे से सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद वो सीधे थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इससे पूर्व कोर्ट में तलाक के मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पति को जेल भेज दिया था. एक माह जेल में रहने के बाद बाहर निकले पति ने बदला लेने के इरादे से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक कुड़वार गौरीशंकर पाल ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पीड़िता खून में लथपथ पड़ी थी. उसे सीएचसी लेकर गए जहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया. यहां उसका इलाज चल रहा है. ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य ने बताया कि पति-पत्नी में आपस में विवाद था. महिला घर के सामने टीन-टप्पर डालकर अपने तीन बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रही थी. मीनू के एक लड़का आशीष (13), दो बेटियां अनीता (9 वर्ष) व नीता (7) हैं.

भांजे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा : एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी पति हिरासत में है. स्थानीय थाने पर महिला के भांजे ओम प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोर्ट के वारंट पर जेल गए पति ने लौटते ही पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद बीवी को मरा हुआ समझकर वो सीधे थाने पहुंच गया. वहां उसने पूरी घटना बताई तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मौके पर पहुंची. मरणासन्न हालत में पड़ी महिला को लेकर पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

घटना जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के इसरौली गांव की है. गांव निवासी राम गोविंद कोरी उर्फ काली प्रसाद कोरी (42) की पत्नी मीनू कोरी (40) का पति से तलाक व गुजारे भत्ते को लेकर मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है. इस मामले में तीन मई की तारीख थी, जिस पर वो पहुंचा नहीं तो कोर्ट ने 8 मई यानी सोमवार की तारीख लगाई थी. मीनू अपने एक बेटे व दो बेटियों को लेकर घर के सामने दूसरे मकान में रहती है. वो मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पाल रही है.

टीन-टप्पर डालकर रह रही थी महिला: रविवार की देर रात पति वहां पहुंचा उसने बच्चों को कमरे में बंद किया और फिर मीनू पर गंडासे से सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद वो सीधे थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इससे पूर्व कोर्ट में तलाक के मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पति को जेल भेज दिया था. एक माह जेल में रहने के बाद बाहर निकले पति ने बदला लेने के इरादे से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक कुड़वार गौरीशंकर पाल ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पीड़िता खून में लथपथ पड़ी थी. उसे सीएचसी लेकर गए जहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया. यहां उसका इलाज चल रहा है. ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य ने बताया कि पति-पत्नी में आपस में विवाद था. महिला घर के सामने टीन-टप्पर डालकर अपने तीन बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रही थी. मीनू के एक लड़का आशीष (13), दो बेटियां अनीता (9 वर्ष) व नीता (7) हैं.

भांजे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा : एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी पति हिरासत में है. स्थानीय थाने पर महिला के भांजे ओम प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.