ETV Bharat / state

डीएम कार्यालय के सामने होमगार्ड ने सभासद को पीटा, पत्रकारों ने कमिश्नर की गाड़ी को घेरा - councilor beaten up in Sultanpur

सुलतानपुर डीएम कार्यालय के सामने होमगार्ड ने सभासद की पिटाई कर दी. इससे नाराज पत्रकारों ने प्रदर्शन कर होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

Etv Bharat
होमगार्ड ने सभासद को पीटा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:37 PM IST

सुलतानपुर: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने सभासद की पिटाई (Home guard beat up councilor) कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने और होमगार्ड के निलंबन का आश्वासन दिया.

सभासद राजदेव शुक्ला दरियापुर वार्ड से चयनित जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक पत्रकार भी हैं. शुक्रवार को वे कमिश्नर अयोध्या की बैठक में फोटो खींच रहे थे. इसी बीच फोटो खींचने को लेकर एसडीएम के होमगार्ड से उनका विवाद हो गया. इसी बीच होमगार्ड ने सभासद की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से नोकझोंक भी शुरू हो गई. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. लेकिन विवाद बढ़ता गया. इस दौरान कई पत्रकार भी मौके पर जमा हो गए और कमिश्नर के वाहन के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. इस बीच प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया. लेकिन, मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अडे़ रहे.

होमगार्ड ने सभासद को पीटा

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीडी प्रसाद और एसडीएम सदर सीपी पाठक भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे. जब होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और कमिश्नर का वाहन आगे जाने दिया.

यह भी पढ़ें: सिपाही और होमगार्ड के बीच जमकर चले लात घूंसे, VIDEO जमकर हो रहा वायरल

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भी भेजा जाएगा. जिले में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. घटना में पीड़ित के साथ पूरा न्याय किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी का कहना है कि राजदेव शुक्ला उर्फ बीनू के साथ जो अभद्रता हुई है, वह बेहद आपत्तिजनक है. कर्मचारी मनबढ़ हो गए हैं और आपत्तिजनक कृत्य कर रहे हैं. डिप्टी सीएम के कवरेज के दौरान भी पत्रकार साथियों के साथ अभद्रता की गई है.

यह भी पढ़ें: महिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड और तीमारदार युवक की मारपीट का वीडियो वायरल

सुलतानपुर: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने सभासद की पिटाई (Home guard beat up councilor) कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने और होमगार्ड के निलंबन का आश्वासन दिया.

सभासद राजदेव शुक्ला दरियापुर वार्ड से चयनित जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक पत्रकार भी हैं. शुक्रवार को वे कमिश्नर अयोध्या की बैठक में फोटो खींच रहे थे. इसी बीच फोटो खींचने को लेकर एसडीएम के होमगार्ड से उनका विवाद हो गया. इसी बीच होमगार्ड ने सभासद की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से नोकझोंक भी शुरू हो गई. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. लेकिन विवाद बढ़ता गया. इस दौरान कई पत्रकार भी मौके पर जमा हो गए और कमिश्नर के वाहन के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. इस बीच प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया. लेकिन, मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अडे़ रहे.

होमगार्ड ने सभासद को पीटा

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीडी प्रसाद और एसडीएम सदर सीपी पाठक भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे. जब होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और कमिश्नर का वाहन आगे जाने दिया.

यह भी पढ़ें: सिपाही और होमगार्ड के बीच जमकर चले लात घूंसे, VIDEO जमकर हो रहा वायरल

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भी भेजा जाएगा. जिले में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. घटना में पीड़ित के साथ पूरा न्याय किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी का कहना है कि राजदेव शुक्ला उर्फ बीनू के साथ जो अभद्रता हुई है, वह बेहद आपत्तिजनक है. कर्मचारी मनबढ़ हो गए हैं और आपत्तिजनक कृत्य कर रहे हैं. डिप्टी सीएम के कवरेज के दौरान भी पत्रकार साथियों के साथ अभद्रता की गई है.

यह भी पढ़ें: महिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड और तीमारदार युवक की मारपीट का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.