सुलतानपुर: जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने किसानों को हर संभव मदद का वादा किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार का जमकर बखान किया. वहीं सपा और बसपा का नाम लिए बगैर हमला बोला.
- सुलतानपुर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह चीनी मिल का शुभारंभ करने पहुंचे.
- पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीएम और एसपी ने उनका स्वागत किया.
- इसके बाद प्रभारी मंत्री भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सहकारी चीनी मिल पहुंचे.
- यहां उन्होंने पेराई सत्र का शुभारंभ किया.
- इस दौरान उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का वादा किया.
- इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- मथुरा : राष्ट्रपति ने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में कैंसर यूनिट का किया उद्घाटन
पूरे प्रदेश में लगभग 90 फीसदी भुगतान हो चुका है. सुलतानपुर चीनी मिल का लगभग 5 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. जिलाधिकारी सुलतानपुर की मदद से वह भी जल्द निपटा दिया जाएगा.
-जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश