सुलतानपुरः जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में महाराजगंज सादीपुर तिराहे पर मामूली विवाद के बाद ग्राम प्रधान के पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रधान पति का भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं घटना के बाद गांव में फैले तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात को तैनात कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, प्रधान पति मोइनुद्दीन की कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई. इस विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने मोइनुद्दीन और उसके भाई नूरुद्दीन को गोली मार दी. इस घटना में प्रधान पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका भाई नूरुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद मौके पर गांव में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे काबू करने के लिए कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई. वहीं पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: मां और उसके दो मासूम मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 121
गोली चलने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव समेत कई थानों की फोर्स और थानाध्यक्षों को लगाया गया है. परिजनों को आश्वासन दिया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा घटना की निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.