सुलतानपुरः प्राइवेट नलकूप संचालकों के उत्पीड़न का शिकार हो रहे किसानों के चेहरे पर सरकार ने मुस्कान लाने का फैसला किया है. इसके तहत फैजाबाद मंडल के 24 नलकूपों को रिबोर करने की संस्तुति दे दी गई है. योजना के तहत खराब पड़े नलकूपों को रिबोर कराया जाएगा.
रिबोर कराए जाएंगे खराब पड़े नलकूप
- जनपद में बड़े पैमाने पर किसान नहर और नलकूपों पर सिंचाई के लिए आश्रित हैं.
- जिले में कुल 471 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से अधिकांश खराब हो गए हैं.
- इसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- किसानों को कई गुना अधिक दाम देकर निजी नलकूपों से सिंचाई करनी पड़ती है.
- लंबे समय से नलकूप विभाग ने खराब पड़े नलकूपों की रिपोर्ट मांगी थी.
- शासन ने इन खराब नलकूपों को रिबोर करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
फैजाबाद मंडल में 24 निस्प्रयोज्य नलकूपों के रिबोर करने की स्वीकृति मिली है. जिसमें से 7 विभिन्न ब्लाकों में सुलतानपुर के नलकूप हैं. 10 नवंबर से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है. फैजाबाद की इकाई रिबोर का कार्य करेगी.
-जगदीश कुमार रावत, अधिशासी अभियंता नलकूप