ETV Bharat / state

सुलतानपुर: खराब नलकूप कराए जाएंगे रिबोर, किसानों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर में शासन ने खराब पड़े नलकूपों की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करने की तैयारी कर ली है. इसके तहत 24 खराब नलकूपों को रिबोर करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

कार्यालय, अधिशासी अभियंता नलकूप सुलतानपुर
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:50 AM IST

सुलतानपुरः प्राइवेट नलकूप संचालकों के उत्पीड़न का शिकार हो रहे किसानों के चेहरे पर सरकार ने मुस्कान लाने का फैसला किया है. इसके तहत फैजाबाद मंडल के 24 नलकूपों को रिबोर करने की संस्तुति दे दी गई है. योजना के तहत खराब पड़े नलकूपों को रिबोर कराया जाएगा.

नवंबर 10 से शुरू होगा रिबोर का कार्य.

रिबोर कराए जाएंगे खराब पड़े नलकूप

  • जनपद में बड़े पैमाने पर किसान नहर और नलकूपों पर सिंचाई के लिए आश्रित हैं.
  • जिले में कुल 471 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से अधिकांश खराब हो गए हैं.
  • इसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • किसानों को कई गुना अधिक दाम देकर निजी नलकूपों से सिंचाई करनी पड़ती है.
  • लंबे समय से नलकूप विभाग ने खराब पड़े नलकूपों की रिपोर्ट मांगी थी.
  • शासन ने इन खराब नलकूपों को रिबोर करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

फैजाबाद मंडल में 24 निस्प्रयोज्य नलकूपों के रिबोर करने की स्वीकृति मिली है. जिसमें से 7 विभिन्न ब्लाकों में सुलतानपुर के नलकूप हैं. 10 नवंबर से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है. फैजाबाद की इकाई रिबोर का कार्य करेगी.
-जगदीश कुमार रावत, अधिशासी अभियंता नलकूप

सुलतानपुरः प्राइवेट नलकूप संचालकों के उत्पीड़न का शिकार हो रहे किसानों के चेहरे पर सरकार ने मुस्कान लाने का फैसला किया है. इसके तहत फैजाबाद मंडल के 24 नलकूपों को रिबोर करने की संस्तुति दे दी गई है. योजना के तहत खराब पड़े नलकूपों को रिबोर कराया जाएगा.

नवंबर 10 से शुरू होगा रिबोर का कार्य.

रिबोर कराए जाएंगे खराब पड़े नलकूप

  • जनपद में बड़े पैमाने पर किसान नहर और नलकूपों पर सिंचाई के लिए आश्रित हैं.
  • जिले में कुल 471 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से अधिकांश खराब हो गए हैं.
  • इसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • किसानों को कई गुना अधिक दाम देकर निजी नलकूपों से सिंचाई करनी पड़ती है.
  • लंबे समय से नलकूप विभाग ने खराब पड़े नलकूपों की रिपोर्ट मांगी थी.
  • शासन ने इन खराब नलकूपों को रिबोर करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

फैजाबाद मंडल में 24 निस्प्रयोज्य नलकूपों के रिबोर करने की स्वीकृति मिली है. जिसमें से 7 विभिन्न ब्लाकों में सुलतानपुर के नलकूप हैं. 10 नवंबर से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है. फैजाबाद की इकाई रिबोर का कार्य करेगी.
-जगदीश कुमार रावत, अधिशासी अभियंता नलकूप

Intro:स्पेशल सटोरी
--------
शीर्षक : सुलतानपुर : निष्प्रयोज्य नलकूपों का होगा जीर्णोद्धार, खेत उगलेंगे फसलिया सोना।


एंकर : राजकीय नलकूपों के निचे प्रयोग होने से प्राइवेट नलकूप संचालकों के उत्पीड़न का शिकार हो रहे किसानों के चेहरे पर सरकार ने मुस्कान लाने का फैसला किया है । फैजाबाद मंडल के 24 नलकूपों को रिपोर्ट करने की संस्तुति प्रदान की गई है। जो पानी देने में असक्षम है। नई मशीन स्थापित होगी। नई नालियां बनेंगे नवंबर से या पहल शुरू हो जाएगी।


Body:वीओ : सुल्तानपुर जिले में 471 राजकीय नलकूप है। इनमें से अधिकांश निश प्रयोजन हो गए हैं। इसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई गुना अधिक दाम देकर निजी नलकूपों से सिंचाई करनी पड़ती है। लंबे समय से नलकूप विभाग खराब पड़े नलकूपों को रिपोर्ट करने की मांग कर रहा था। जिस पर शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।


बाइट : अधिशासी अभियंता नलकूप जगदीश कुमार रावत कहते हैं कि फैजाबाद मंडल में 24 निश प्रयोजन नलकूपों के रिबोर करने की स्वीकृति मिली है ।जिसमें से सात विभिन्न ब्लाकों में सुल्तानपुर के नलकूप है। नवंबर 10 से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। शासन से मंजूरी मिल चुकी है। फैजाबाद की इकाई रिबोर का कार्य करेगी।


Conclusion:वीओ : सुल्तानपुर में बड़े पैमाने पर किसान अभी भी नहर और नलकूपों पर सिंचाई के लिए आश्रित हैं। नहरों का जाल जिन क्षेत्रों में नहीं है। वह राजकीय नलकूप ही किसानों के लिए एकमात्र सिंचाई का सहारा है। नलकूपों के खराब रहने से रवि की फसलें प्रभावित होती हैं।




आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.