सुलतानपुर: जिले में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरते समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पेट्रोल भरवाते समय बाइक की टंकी में आग लग गई. आग की चपेट में पंप का नॉजिल भी आ गया. फीलिंग कर्मचारियों की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल अग्निशमन दल आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहा है.
मामला सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील मुख्यालय से जुड़ा हुआ है, जहां एक बाइक सवार ईंधन भरवाने के लिए लखनऊ-बलिया राजमार्ग से पेट्रोल पंप पर गया था. बाइक सवार अपना नंबर आने के बाद पेट्रोल भरवाने लगा. इसी बीच बाइक की टंकी से आग की लपटें निकलने लगीं, जिस पर बाइक सवार और पेट्रोल पंप कर्मचारी चौंक पड़े. आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. दोपहर में हुई घटना से बाजार में आस पड़ोस के दुकानदारों ने दौड़कर आग पर काबू पाया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बहरहाल अग्निशमन दल ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक कोई बयान नहीं देने की बात कही है.
अग्निशमन विभाग की तरफ से साल में कम से कम 2 बार सभी पेट्रोल पंप की जांच की जाती है. वहां अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और फायर एक्सटिंग्विशर की सक्रियता और वैधता की पड़ताल की जाती है. आपूर्ति अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपनी जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपते हैं. अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी की तरफ से जारी एनओसी पर ही पेट्रोल पंप संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है. लेकिन इस हादसे को एक दुर्घटना के तौर पर भी देखा जा रहा है.