सुलतानपुरः छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की मांग भी की. साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. किसानों का कहना है कि छुट्टा जानवरों की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने कहा की जानवरों को नियंत्रित किया जाए और इनके लिए गोशाला बनाई जाए.
क्या है मामला
⦁ सुलतानपुर में छुट्टा जानवरों से परेशान किसान सड़क पर उतर गए.
⦁ किसानों ने हंसिया लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
⦁ इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी.
⦁ किसानों ने ज्ञापन की एक प्रति उपजिलाधिकारी को सौंपी.
⦁ किसानों ने छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में भेजे जाने की मांग की.