संभल : शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में गोली मारकर दो युवकों की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस सहित पिस्टल भी बरामद की है. गिरफ़्तार मुल्ला अफ़रोज़ भारत के सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना शारिक साठा से जुड़ा है, जो दाऊद का गुर्गा बताया जाता है.
बताते चलें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, इसमें बिलाल और अयान नाम के दो युवकों सहित पांच युवकों की मौत हुई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अयान और बिलाल की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि संभल हिंसा में मुल्ला अफरोज भी शामिल था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संभल हिंसा में पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई थीं जिसमें उसकी गोली से अयान और बिलाल की मौत हुई थी. पुलिस के मुताबिक संभल हिंसा में दो युवकों की हत्या करने वाला आरोपी मुल्ला अफरोज़ शारिक साठा गैंग का सदस्य है, जो इसी के इशारे पर दिल्ली एनसीआर सहित देश के विभिन्न राज्यों से महंगी गाड़ियां चोरी कर आसाम, बंगाल और नेपाल आदि जगहों पर भेजते हैं. यही नहीं, विदेशी हथियारों की डिलीवरी भी इनके द्वारा की जाती है.
पुलिस के मुताबिक शारिक साठा के इशारे पर ही आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ ने अपने साथियों के साथ 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें हिंसा में शामिल अयान और बिलाल की गोली लगने से मौत हुई थी. ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस, 1 पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 चार्जर और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने रविवार को दस उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 70 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.