सुल्तानपुर : जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव मे आज सुबह पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की गोली बारी में दो दारोगा व दो बदमाश भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुनील कुमार थाना कृष्णागढ़ जिला आरा और झनिक यादव थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रूप में हुई है.
पुलिस-बदमाश मुठभेड़ -
- जनपद के चांद थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव की है घटना.
- सुबह की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में दो दारोगा गोली लगने से घायल हो गए.
- पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है.
- बदमाशों को भी हल्की चोटें आई.
- जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पकड़े गए बदमाशों में एक आरा जिला का जबकि दूसरा गोरखपुर का है.
- मुठभेड़ के बाद पुलिस सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई.
- घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
चांदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है. दोनों बदमाश गोरखपुर और बिहार राज्य के आरा जिले के निकले हैं. यह दोनों पयागीपुर चौराहे और चांदा में शराब लूट कांड में शामिल रहे थे -
विजय मल सिंह यादव, सीओ लंभुआ