ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: बदमाश पुलिस में मुठभेड़, दो दारोगा घायल - दो दारोगा घायल

यूपी के सुल्तानपुर में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो दारोगा गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस बदमाश में मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 12:47 PM IST

सुल्तानपुर : जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव मे आज सुबह पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की गोली बारी में दो दारोगा व दो बदमाश भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुनील कुमार थाना कृष्णागढ़ जिला आरा और झनिक यादव थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रूप में हुई है.

पुलिस बदमाश में मुठभेड़.

पुलिस-बदमाश मुठभेड़ -

  • जनपद के चांद थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव की है घटना.
  • सुबह की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में दो दारोगा गोली लगने से घायल हो गए.
  • पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है.
  • बदमाशों को भी हल्की चोटें आई.
  • जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पकड़े गए बदमाशों में एक आरा जिला का जबकि दूसरा गोरखपुर का है.
  • मुठभेड़ के बाद पुलिस सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई.
  • घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

चांदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है. दोनों बदमाश गोरखपुर और बिहार राज्य के आरा जिले के निकले हैं. यह दोनों पयागीपुर चौराहे और चांदा में शराब लूट कांड में शामिल रहे थे -

विजय मल सिंह यादव, सीओ लंभुआ

सुल्तानपुर : जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव मे आज सुबह पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की गोली बारी में दो दारोगा व दो बदमाश भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुनील कुमार थाना कृष्णागढ़ जिला आरा और झनिक यादव थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रूप में हुई है.

पुलिस बदमाश में मुठभेड़.

पुलिस-बदमाश मुठभेड़ -

  • जनपद के चांद थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव की है घटना.
  • सुबह की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में दो दारोगा गोली लगने से घायल हो गए.
  • पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है.
  • बदमाशों को भी हल्की चोटें आई.
  • जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पकड़े गए बदमाशों में एक आरा जिला का जबकि दूसरा गोरखपुर का है.
  • मुठभेड़ के बाद पुलिस सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई.
  • घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

चांदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. पुलिस के दो अधिकारी चांदा थाने के उप निरीक्षक रंजीत पाठक के पैर में व क्राइम ब्रांच के मेंबर रतन शर्मा के सीने में गोली लगी है. दोनों बदमाश गोरखपुर और बिहार राज्य के आरा जिले के निकले हैं. यह दोनों पयागीपुर चौराहे और चांदा में शराब लूट कांड में शामिल रहे थे -

विजय मल सिंह यादव, सीओ लंभुआ

Intro:शीर्षक : बदमाश-पुलिस मुठभेड़, दो दरोगा लहुलुहान।

एंकर : बिहार के आरा और गोरखपुर के कुख्यात बदमाशों के साथ सुल्तानपुर पुलिस की रविवार की भोर में मुठभेड़ हो गई। आमने सामने की गोली बारी में दो दरोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों को भी चोट लगने से अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है । घटना चांद थाना क्षेत्र के तमरसेपुर गांव से जुड़ी हुई है।


: Body:पकड़े गए बदमाशों के नाम सुनील कुमार पुत्र विशेश्वर राम थाना कृष्णागढ जिला आरा और झनिक यादव उर्फ़ सत्यनारायण पुत्र रामसेवक यादव निवासी मिश्रौली थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान ससलहा, गोलियां और बाइक बरामद की गई । दोनों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों में हलचल देखी गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ भी देखी गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.