सुलतानपुरः जिला कारागार सुलतानपुर पिछले एक माह से सुर्खियों में है. अमेठी के रहने वाले 2 बंदियों की जेल में संदिग्ध परिसस्थियों में मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था. इसी दौरान बुधवार को जिला जेल की बैरक से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामले सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद कैदी समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
गोसांईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव निवासी जियाउल कमर सिद्दीकी अपने बड़े भाई के सिविल लाइंस स्थित मकान में रहते हैं. मारपीट के एक मामले में वह नवंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच में जिला जेल में बंद थे. जेल में उनकी मुलाकात मद्दौर निवासी जलालुद्दीन से हुई थी. वह दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद है. आरोप है कि जमानत पर रिहा होकर उसके बाहर आने पर जलालुद्दीन ने जेल से फोन पर उसे धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा है. आरोपी जलालुद्दीन का समधी गभड़िया निवासी रियाज उर्फ मुल्ला प्रधान भी उन्हें रंगदारी न चुकाने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहा है.
पीड़ित ने पुलिस से बताया कि कि जेल में बंद आरोपी और उसके रिश्तेदार उसकी हत्या करवाने के लिए अज्ञात बदमाशों से रेकी करवा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि जेल में बंद कैदी ने उसे धमकाने के लिए अलग-अलग नबंरों से बीस बार फोन किया है. पीड़ित ने जेल से आए मोबाइल नंबरों की सूची भी पुलिस को उपलब्ध कराई है. पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी जलालुद्दीन, रियाज उर्फ मुल्ला प्रधान और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जेल अधीक्षक अनिल गौतम ने कहा कि नियमित रूप से बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जेल से धमकी देकर रंगदारी के मामले की गहनता से जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर ज्वेलर से मांगी 15 लाख की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर विधवा से 6 साल तक किया दुष्कर्म, कई बार करवाया गर्भपात