सुलतानपुर: जिले के नगर कोतवाली के गभडिया चौकी क्षेत्र में फ्लाईओवर पर बुधवार को एक क्रेन का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आने से तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. क्रेन का ब्रेक फेल होने के बाद उसका चालक फरार मौके से फरार हो गया.
फ्लाईओवर से उतरते समय फेल हुआ क्रेन का ब्रेक
बताया जा रहा है कि, फ्लाईओवर पर उतरते समय अचानक क्रेन का ब्रेक फेल हो गया. इस बीच चालक क्रेन के ऊपर खड़ा होकर चिल्लाने लगा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. फ्लाईओवर के नीचे आते ही क्रेन अनियंत्रित हो गई और इसकी चपेट में आने से तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं सिंघाडा बेच रहे एक दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद किसी तरह क्रेन को रोका गया. उधर, क्रेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जांच में जुटा सेतु निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल विभागीय स्तर पर शुरू कर दी है. क्रेन का ब्रेक फेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यदि तकनीकी रूप से कोई कमी मिली तो संबंधित इंजीनियर और वर्कशॉप के ऊपर कार्रवाई होने की बात सामने आ रही है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच के बाद रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजेगी.