सुलतानपुर: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून आ चुका है. प्रदेश भर में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की भी समस्या आ रही है. लगातार हो रही बारिश से कई जगह पेड़ भी टूटकर गिर गए. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर से सामने आया है.
जिले में बारिश की वजह से एक विशालकाय आम का पेड़ आवासीय छप्पर पर गिर पड़ा. पेड़ के गिरने से छप्पर में सो रहे दलित दंपति की दबकर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव का है, जहां बीती रात भोजन करने के बाद दलित दंपति अपने छप्पर में सो रहे थे, तभी रात लगभग 2 बजे अचानक आम का विशालकाय पेड़ आवासीय छप्पर पर गिर पड़ा. घटना के बाद ग्रामीण झोपड़ी की तरफ दौड़े.
इस हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. थोड़ी देर बाद दोनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया. पेड़ के मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.