मेरठ: अस्थमा हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. चिकित्सकों का दावा है कि यह बीमारी छोटे बच्चों में ज्यादा हो रही है. इसी समस्या के समाधान को लेकर एक दवा कंपनी ने चेस्ट स्पेशलिस्ट और अलग अलग क्षेत्र के डॉक्टर्स को साथ लेकर ब्रीथ फ्री यात्रा वैन को संचालित करने का फैसला किय. यह यात्रा मेरठ से शुरू हुई है. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत बरेली, आगरा नोएडा और गाजियाबाद शहरों तक पहुंचेगी.
इस बारे में वेस्ट यूपी के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. विरोत्तम तोमर ने बताया कि इस यात्रा उद्देश्य अस्थमा के बारे में जागरूक करना है. हर दिन अलग-अलग शहर में यह ब्रीथ फ्री रथ पहुंचेगा और लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी.
डॉ. विरोत्तम तोमर ने कहा कि जो आंकड़े सामने हैं, वह परेशान करने वाले हैं. छोटे बच्चों में अस्थमा (दमा) का प्रतिशत अधिक है. अगर हृदय स्वस्थ है, तो शरीर भी सेहतमंद रहेगा. अगर डब्लूएचओ के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया भर में लगभग 36 करोड़ लोग अस्थमा से पीड़ित हैं. फेफड़ों की पावर इस ब्रीथ फ्री यात्रा के दौरान लोग जान सकेंगे. आवश्यकता होगी तो निःशुल्क दवाइयां भी ऐसे मरीजों को दी जाएंगी.
मेरठ के बाद यह रथ कल मुजफ्फर नगर, उसके बाद सहारनपुर और फिर इसी तरह यूपी वेस्ट के हर जिले में पहुंचेगा. वहीं इस दौरान बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. डॉक्टर विरोत्तम तोमर बताते हैं कि घरों में कुत्ते, बिल्ली, चिड़िया या फिर अन्य परिंदों को पालने वालों को भी अस्थमा की शिकायत होने का खतरा रहता है. वह बताते हैं कि सर्दी में दमा के मरीज अधिक बढ़ जाते हैं. ऐसे में जानकारी होना आवश्यक है, ताकि उससे बचा जा सके.
यह भी पढ़ें - घर बैठे 50 सेकेंड में चेक कर सकेंगे कितने बीमार हैं आपके फेफड़े; बस, स्मार्टफोन से कनेक्ट करनी होगी ये डिवाइस - Special device of IIT Kanpur - SPECIAL DEVICE OF IIT KANPUR
इसे भी पढ़ें - अब आयुर्वेदिक दवाओं से ठीक होंगे एलर्जी वाले मरीज, चरक संहिता पढ़कर हुआ शोध - आयरन भस्म युक्त इंबो दवा