अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद में 100 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग गांव में ही बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां गाजर का हलवा खाने के बाद सभी बीमार हो गए.
गांव डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया था. मेन्यू में गाजर का हलवा भी था. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा खाने के बाद 100 से अधिक महिलाओं और बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी.
इसके बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा नकली दूध और मावे से बनाया गया था जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.
सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार दीक्षित ने मौके पर जाकर सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में फूड प्वाइजनिंग; गाजर का हलवा खाते ही 150 की हालत बिगड़ी, सरकारी अस्पताल में भर्ती