ETV Bharat / state

अमरोहा में फूड प्वाइजनिंग; गाजर का हलवा खाने से 100 महिलाएं और बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती - AMROHA FOOD POISONING

ग्रामीण के पिता की बरसी के भोज में आए थे लोग. गाजर का हलवा खाते ही उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की हुई शिकायत.

Etv Bharat
अमरोहा में फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चे और महिलाएं अस्पताल में भर्ती. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 10:10 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 1:41 PM IST

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद में 100 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग गांव में ही बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां गाजर का हलवा खाने के बाद सभी बीमार हो गए.

गांव डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया था. मेन्यू में गाजर का हलवा भी था. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा खाने के बाद 100 से अधिक महिलाओं और बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी.

घटना के बारे में जानकारी देते सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा नकली दूध और मावे से बनाया गया था जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.

सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार दीक्षित ने मौके पर जाकर सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में फूड प्वाइजनिंग; गाजर का हलवा खाते ही 150 की हालत बिगड़ी, सरकारी अस्पताल में भर्ती

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद में 100 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग गांव में ही बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां गाजर का हलवा खाने के बाद सभी बीमार हो गए.

गांव डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया था. मेन्यू में गाजर का हलवा भी था. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा खाने के बाद 100 से अधिक महिलाओं और बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी.

घटना के बारे में जानकारी देते सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा नकली दूध और मावे से बनाया गया था जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.

सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार दीक्षित ने मौके पर जाकर सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में फूड प्वाइजनिंग; गाजर का हलवा खाते ही 150 की हालत बिगड़ी, सरकारी अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Feb 22, 2025, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.